बाल कृष्ण और राधा बनकर व मटकी फोड़ मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गिरिराज सैनी देवलिया खुर्द र्श्री हनुमान माध्यमिक विद्यालय देवलियाखुर्द में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े हर्ष-उल्लास के साथ मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद माली विशिष्ट अतिथि महावीर प्रसाद कुमावत मुकेश कुमावत, देवकरण कुमावत भगवान सिंह प्रधानाध्यापक नन्द किशोर मीणा शाला संचालक संदीप पाठक रहे सर्वप्रथम अथितियों द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप-प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया माँ सरस्वती वंदना के साथ कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर विधार्थियो ने गीत भजन प्रस्तुत किये शिक्षक द्वारा अतिथियों का तिलक दुपट्टे से स्वागत किया गया विधार्थियो द्वारा आज मनमोहक बाल कृष्ण व बाल राधा बनकर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया छात्र रोहित जाट, विनायक वैष्णव, शुभम प्रजापत, मनीषा गुर्जर द्वारा श्रीकृष्ण भगवान के भजन प्रस्तुत किया। शिक्षक भरत कुमार सेन ने श्रीकृष्ण भगवान के जन्म के बारे विस्तार से बताते हुए एक सुंदर सा कृष्ण भजन थाली भरकर लाई खींचणो… ऊपर घी कि बाटकी…बोलकर प्रांगण को आनंदमय कर दिया विद्यालय सम्पूर्ण प्रांगण में हाथी घोड़ा पालकी… जय कन्हैया लाल कि… जय घोष से गूंज उठा व्यवस्थापक आरती पाराशर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव कि बधाई देते हुए श्रीकृष्ण भजन बाँके बिहारी लाल… तू इतना… ना करियो श्रृंगार… नजर लग जायेगी… गाया। कार्यक्रम में विधार्थियो द्वारा पैरामिड बनाकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कि दही कि मटकी फोड़ी गई। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार तेली ने किया अंत में प्रधानाध्यापक नन्द किशोर मीणा ने श्रीकृष्ण जय घोष के साथ सभी को भगवान के जन्मोत्सव कि बधाई देते हुए अथितियों का आभार प्रकट किया