सरवाड़ सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित
>राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड शहर में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में शनिवार को पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ प्रफुल्ल माथुर के सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर उनका सम्मान किया गया इस सन्दर्भ में पशुपालन विभाग अजमेर के सयुक्त निदेशक डॉ प्रफुल्ल माथुर के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार सुवालका सहित उपखंड की सभी पशु चिकित्सा संस्थाओं के प्रभारियों द्वारा डॉ माथुर को साफा पहनाकर स्वागत किया इसी तरह श्रीप्राज्ञ जैन गौशाला नंदी गौशाला सरवाड़ के पदाधिकारियों ने सयुक्त निदेशक को शाल ओढ़ाकर एवम साफा पहनाकर स्वागत किया इस दौरान विभाग के उपनिदेशक डॉ अशोक कुमार सुवालका ने कहा कि डॉ प्रफुल्ल माथुर का व्यक्तित्व बहुत ही सरल व मिलनसार रहा और उन्होंने हमेशा पशुपालकों अधिकारी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध रहकर उनकी समस्याओं का तत्परता से समाधान किया हैं इसी तरह अन्य सभी वक्ताओं ने भी डॉ माथुर के कार्यकाल की सराहना की