preloader-logo
Close
March 21, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ केशव आदर्श विद्यालय में कृष्णा जन्मोत्सव हुआ आयोजित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर स्थित श्रीमती नारायणी देवी मूंदड़ा केशव आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ में कृष्ण भगवान की जन्म जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई वहीं भैया बहनों ने उमंग के साथ कृष्ण राधा बलराम बनकर विद्यालय में वृंदावन जैसा माहौल बना दिया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजू माली व विद्यालय के सचिव बन्ना लाल गुर्जर अध्यक्ष विजयशंकर एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारी आचार्य दीदी व अभिभावक ने सभी भैया बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की इस मौके पर मुख्य अतिथि निशा कुमारी पारीक रही वहीं विभिन्न प्रकार की झांकियां भी सजाई गई इस कार्यक्रम में 40 भैया कान्हा व 30 बहिनें राधा स्वरुप में आई वहीं अलग-अलग रूप में भैया बहन कृष्ण राधा बने वहीं इस प्रकार से देवकी व नंद बाबा कृष्ण जन्म झांकी श्री कृष्ण द्वारा कालिया वध गोवर्धन पर्वत गुरु शिष्य रासलीला झांकी श्रीनाथजी की मटकी फोड़ कार्यक्रम पालना झूलते हुऐ यशोदा मैया गाय व ग्वाला झांकी माखन खाते हुए कृष्ण साहित अन्य झांकियां की प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने भैया बहन की सुंदर झांकी को देखते हुए 1100 रुपये उपहार स्वरूप दिए मातृ शक्ति द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति भी दी गई पधारे हुए अतिथि द्वारा झांकियां की आरती की गई अंत में आभार प्रकट करते हुए रूपचंद माली ने कृष्ण के जन्म की कथा भी सुनाई मुख्य अतिथि द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव पर उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि जितने भी भैया बहन भारतीय संस्कृति के अनुसार जो कृष्ण और राधा बनकर आए हैं उनको सभी को बहुत-बहुत बधाईयां दी देव स्वरूप आज विद्यालय में माहौल मिला व हमारी जो संस्कृति है इस प्रकार के विद्या मंदिरों द्वारा अस्तित्व में है उन्होंने कृष्ण भगवान का जीवन प्रसंग सुनाते हुए बड़ी बात को पूरी की जन्मोत्सव कार्यक्रम में शहर के लोग व महिलाएं मौजूद रही कार्यक्रम की प्रभारी रुक्मणी बार्नेला एवं कृष्ण शर्मा के सानिध्य में बड़े हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ


Share