preloader-logo
Close
April 18, 2025
दैनिक समाचार

बघेरा से सुरसुरा के लिए प्रथम पदयात्रा हुई रवाना

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली बघेरा
बघेरा से कपिल चंद जाट के नेतृत्व में प्रथम पद यात्रा दल रविवार को सुरसुरा के लिए पैदल रवाना हुआ कपिल चौधरी ने बताया कि बघेरा गांव से प्रथम पद यात्रा रवाना हुई है इस यात्रा में जाट समाज के कई लोग राजाराम चौधरी कुलदीप जाट आसाराम जाट आलोक रघुराज कांति प्रसाद जीतराम चौधरी आदि बघेरा से तेजाजी के मंदिर सुरसुरा में पूजा अर्चना कर सुबह पहुंचकर तेजाजी मंदिर की परिक्रमा लगाकर झंडा चढ़ाएंगे


Share