अवैध रुप से रात्रि मे लकडी परिवहन करते ट्रक को किया जप्त
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर राजेश कुमार यादव जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये आदेशो की पालना मे अशोक बुटोलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व हितेश मेहता वृत्ताधिकारी वृत सलूम्बर के सुपरविजन मे थानाधिकारी मनीष खोईवाल सलुम्बर टीम द्वारा थाना सर्कल मे संध्याकालिन गश्त के दौरान अवैध रूप से गीली लकडी परिवहन करते हुए एक ट्रक को जप्त किया गया 31 अगस्त 2024 को सहायक उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह शक्तावत कानि धमेन्द्र सिंह कानि सौरभ व सरकारी जीप राजकुमार चालक के साथ थाने से रवाना होकर कस्बा सलुम्बर बनोडा तिराहा गश्त करते पहुंचा जहां मुखबीर द्वारा सुचना मिली की कि एक ट्रक रजिस्टेशन नम्बर आरजे 27 जीबी 2644 इसरवास रोड रामदेवजी मंदिर के सामने अवैध गीली लकडीयो से भरी हुई खडी है सुचना पर एएसआई मय जाप्ता द्वारा मौके पर पहुंच तो ट्रक में गीली लकडीयो भरा हुआ मिला जिसे रात मे परिवहन करना व उक्त लकडी की टीपी के बारे में परिवहन के वैध कागजात के बारे मे पुछा गया ता नही होना बताया जिस पर सहायक उपनिरीक्षण मय जाप्ता द्वारा उक्त ट्रक को डिटेन कर थाने पर लाकर सुरक्षित खडा किया जाकर पहरा संतरी को संभलाया गया व वन विभाग अधिकारी सलुम्बर को वन अधिनियम के तहत कानुनी कार्यवाही करने हेतु टेलिफोन व पत्र द्वारा सुचित किया गया