preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

उदयपुर में शिक्षा मंत्री ने दिखाई संवेदनशीलता , दृष्टिबाधित शिक्षक भावेश रेबारी की परिवेदना का हाथों-हाथ किया निराकरण

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर 28 वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दृष्टिबाधित शिक्षक की परिवेदना पर संवेदनशीलता दिखाते हुए उसके निस्तारण का भरोसा दिलाया कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमृतिया ब्लॉक आसपुर जिला डूंगरपुर में पदस्थापित तृतीय श्रेणी अंग्रेजी लेवल 2 के दृष्टिबाधित शिक्षक भावेश रेबारी ने अपनी परिवेदना शिक्षा मंत्री के समक्ष व्यक्त की शिक्षक ने बताया कि वह दृष्टिबाधित है एवं कुछ दिनों पहले उन्हें आंशिक रूप से लकवा भी हो चुका है उनका वर्तमान में पदस्थापन उनके गृह जिले डूंगरपुर में ही है लेकिन उनका पूरा परिवार लंबे समय से उदयपुर में निवास करता है ऐसे में वह अपनी राजकीय सेवा अच्छे ढंग से नहीं कर पा रहे हैं एवं दृष्टिबाधित होने से विद्यालय आवागमन में भी काफी परेशानी है
भावेश ने प्रदीप मेघवाल गोपाल मेहता मेनारिया पुष्पेंद्र सिंह झाला रमेश चंद्र पुष्करणा की मदद से शिक्षामंत्री के ओएसडी अभय सिंह राठौड़ के माध्यम से शिक्षा मंत्री को अवगत कराया गया शिक्षा मंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सम्मान समारोह के बीच अवसर मिलते ही शिक्षक भावेश रेबारी को मंच पर बुलाया उसकी परिवेदना ली और कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा उन शिक्षकों को अपने इच्छित स्थान पर लगाया जा रहा है जो वास्तव में गंभीर रूप से बीमार दृष्टि बाधित या गंभीर रूप से विकलांग है उन्होंने मंच पर शिक्षक से ही पूछ लिया बताओ तुम कहां लगना चाहते हो ? शिक्षक ने राजकीय अंध विद्यालय मल्लातलाई उदयपुर में स्थानांतरण चाहा इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि जहां तुम चाहते हो वहां तुम्हारा स्थानांतरण कर दिया जाएगा उन्होंने अधिकारियों से उचित आदेश जारी करने को कहा शिक्षक के प्रति इस संवेदनशीलता पर सभागार में तालियां की गूंज उठी शिक्षक भावेश रेबारी ने शिक्षामंत्री का आभार व्यक्त किया


Share