preloader-logo
Close
March 21, 2025
दैनिक समाचार

उप चुनाव में सलूंबर से बाबूलाल मीणा ने भाजपा से जताई उम्मीदवारी , रोजगार एवम शिक्षा से क्षेत्र में विकास संभव : मीणा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर विधानसभा में दिवंगत विधायक स्व अमृतलाल मीणा के निधन के बाद उप चुनाव को लेकर सरगरमिया तेज हो गई है दोनो मुख्य दलों भाजपा एवम कांग्रेस के उच्च स्तर के नेता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सलूंबर मे कार्यकर्ताओं से चर्चा की एवम उम्मीदवारों से मिले भाजपा से मुख्य रूप से नरेंद्र मीणा दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा के परिवार से अविनाश मीणा,दुर्गा प्रसाद मीणा भगवतीलाल मीणा एवम बाबूलाल मीणा का नाम प्रमुख है बाबूलाल मीणा से जब उम्मीदवारी को लेकर जब चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वे सलूंबर जिले के ओरवाड़िया गांव की पंचायत के मूल निवासी हैं एवम काफी समय से विचार परिवार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक के रूप में हर गांव हर ढाणी में कार्य किया है उन्होंने कहा की वे अगर भाजपा प्रत्याशी चुने जाते हैं तो सर्वप्रथम विधायक अमृतलाल मीणा के अधूरे कार्यों एवम उनके सपने को साकार करेंगे इसके साथ ही सलूंबर जिले को राजस्थान में पहचान दिलाना मुख्य रहेगा साथ ही सलूंबर विधानसभा में आ रही समस्याओं को सदन की पटल पर रख उनका प्राथमिकता से निस्तारण कराना होगा सलूंबर के युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति एवम रोजगार हेतु निशुल्क कोचिंग सेंटर खोलना एवम स्वरोजगार हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों को खोलना आवश्यक है जिसे प्रारंभ करूंगा एवम निजी संस्थान और जनता के समन्वय से स्वरोजगार हेतु उधोगो की स्थापना की जायेगी उन्होंने कहा की सलूंबर में कृषि महाविद्यालय प्रारंभ होना तथा मेवल क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय को प्रारंभ करना प्राथमिकता रहेगी बाबूलाल मीणा ने कहा की सराड़ा चावंड रोडवेज बस सेवा प्रारंभ की जायेगी साथ ही रोजगार हेतु प्रतिदिन उदयपुर आने जाने वाले लोगो के लिए न्यूनतम किराए पर बस सेवा प्रारंभ की जायेगी चावण्ड,जयसमंद एवम सलूंबर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना एवम सभी जाति वर्ग के मुद्दों को सदन में प्रमुखता से रखकर उनका समाधान किया जायेगा सलूंबर के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किया जायेगा सलूंबर में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा एवम जिला चिकित्सालय को आधुनिक तकनीकी से परिपूर्ण कर सारी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिले इसका प्रयास होगा रोगियों को भटकना नहीं पड़ेगा साथ ही सलूंबर विधानसभा के हर तहसील मुख्यालय एवम उप तहसील मुख्यालय पर पुस्तकालय की सुविधा प्रारंभ की जायेगी बाबूलाल मीणा ने कहा की क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण राष्ट्र व समाज विरोधी ताकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा और विधानसभा में मुख्य रूप से इस बात को उठाऊंगा बाबूलाल मीणा के पिता नाथूजी मीणा है एवम इनकी शैक्षणिक योग्यता B.A., B.Ed., B.LIB. ये सलुम्बर के गांव कानपुरा पो. ओरवाडिया के मूल निवासी हैं मीणा राष्ट्रीय सस्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक वर्ष 1996 से है एवम सन् 2000 में संघ का प्राथमिक किया 2001 में प्रथम वर्ष 2002 में द्वितीय वर्ष पूर्ण किया सन् 2004 से 2007 तक तहसील एवं जिला प्रचारक के रूप में झाडोल (फ.) कोटडा गोगुन्दा सायरा उदयपुर ग्रामीण कार्य किया जुलाई 2007 में घर वापसी के पश्चात् राष्ट्रीय स्वयंसेवक जिला सलूम्बर में जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख के रूप में दायित्व निर्वहन किया सन् 2011 में जिला सहकार्यवाहक के रूप में दायित्व निर्वहन किया सन् 2014 एवम 2015 में वनवासी कल्याण परिषद् जिला कार्यकारिणी के रूप में कार्य किया सन् 2015 से 2019 तक जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कार्य किया सन् 2019 से वर्तमान तक विश्व हिन्दू परिषद् जिला मंत्री का दायित्व है इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित सभी प्रकार की सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों को संचालित करते है एवम प्रमुखता से भाग लेते है रामसेतु आन्दोलन के समय क्षेत्र में घर-घर सम्पर्क हस्ताक्षर अभियान चलाया विश्व मंगल गौ ग्राम यात्रा के समय जिले में प्रभारी की भूमिका में कार्य किया श्री राम जन्म भूमि धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान में मेवल क्षेत्र में घर-घर सम्पर्क अभियान प्रभारी रहे बाबूलाल मीणा ने कहा की समय-समय पर अनेक स्थानों पर धार्मिक सम्मेलनों में भाग लिया व संबोधित किया साथ ही राजनीति क्षेत्र में अहम भूमिका निभाते हुए विधानसभा व लोकसभा के समय प्रत्येक चुनाव में संध के पालक कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई मीणा ने कहा की मैं बाल्यकला से 1993 से स्व. विधायक फुलचन्द मीणा को मेरी पंचायत में विजय श्री दिलाने में प्रमुख कार्य किया पंचायत समति चुनाव 2014-15 में अग्रणी भूमिका में रहा तथा हर चुनाव में बुथ से लेकर सभी भूमिका में मेरी भूमिका अग्रणी रही है 2007 में संघ के प्रचारक के बाद अपनी पंचायत में लगातार तीसरी बार भाजपा समर्थित सरपंच बनाने में मेरी अहम भूमिका रही है उन्होंने हास्य व्यंग करते हुए कहा की मेवल का मूल निवासी हु और सराडा मेरा ससुराल है सभी अपने रिश्तेदार है इसलिए योग्यता और स्वीकार्यता के संगठन के पैमाने पर सटीक बैठता हु


Share