preloader-logo
Close
May 9, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़ पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में साक्षरता दिवस कार्यक्रम हुआ आयोजित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय विश्व साक्षरता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद झरोटिया रहे वही मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य गोपी लाल कीर रहे कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित के साथ हुआ इस अवसर पर झरोटिया ने साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला व साक्षरता दिवस की बधाई दीवही स्वयंसेवक शिक्षक मनीष रैगर अजय रैगर ने साक्षरता दिवस के उपलक्ष में अपने विचार प्रकट किए कार्यक्रम में नव साक्षर लाली देवी जाट लाड देवी सैन राकेश गंवारियां चंदा देवी को प्रमाण पत्र और पारितोषिक वितरित किया कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य दीपेश सिसोदिया पवन पारीक लाल चंद्र रतावल चौथ मल रैगर इंतखाब आलम राजेन्द्र यादव रामावतार साहू बाबूलाल रैगर साहित अन्य उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में साक्षरता प्रभारी आदित्य प्रकाश दाधीच ने बाहर से आए हुए लोगों का आभार प्रकट किया


Share