दैनिक समाचार
अखिल हिन्द की बैठक सम्पन्न : ट्रस्टी के रूप में व्यास ने किया पदभार ग्रहण
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर खेरवाड़ा श्री अखिल हिंद त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण परिषद की वार्षिक साधारण सभा रविवार को गोधरा (गुजरात) में सम्पन्न हुई त्रिमेस प्रवक्ता जयेश व्यास ने बताया कि बैठक में अखिल हिन्द प्रमुख जयप्रकाश एम पानेरी ने जवास चौखले के नए ट्रस्टी के रूप में रणछोडलाल व्यास का पदभार ग्रहण करवा शपथ दिलवाई व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया बैठक में अखिल हिन्द शिक्षण समिति चेयरमैन हरिशंकर व्यास अखिल हिन्द महामंत्री शांतिलाल व्यास त्रिमेस जवास के प्रतिनिधि के रूप में चंद्रगुप्त व्यास ओमप्रसाद व्यास गोपाल कृष्ण व्यास चिराग पानेरी रमेश जोशी उपस्थित रहे