दैनिक समाचार
बघेरा 8 सितंबर 68 जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली बघेरा बघेरा राजकीय उच्च माध्यमिक में 68वी जिला फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें 17 और 19 वर्ष बालक बालिकाओं प्रतियोगिता प्रारंभ हुई प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य महेंद्र पाटनी रहे संरपच लाला राम जाट व वीरभद्रसिंह राठौड़, सत्य नारायणगुर्जर भाजपा माता मण्डन मध्यक्ष, फतेह सिंह चौहान नाथू सिह खडिया, महावीर प्रसाद साहू, गिरधर सिंह राठोड, भैरू लाल माली प्रतियोगिता विशिष्ठ अतिथि रहे शुभारंभ में 7 टीमों ने भाग लिया महिंद्र पटनी ने खेल का ध्वजारोहण कर के खिलाडियों को शपथ दिलाई और कहां खेल को खेल की भावना से खेल इस समारोह का मन संचालन प्रधानाचार्य छोटू लाल व प्रधानाचार्य राजेंद्र पवार ने किया