preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

महिलाओ से मारपीट व चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकड़ी विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक जिला केकडी के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियों पर अकुंश लगाने के विरूद्ध कार्यवाही कर अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान के तहत रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकड़ी के निकट सुपरविजन में अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुये थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा प्रकरण संख्या 409/2024 धारा 115(2),126 (2),189(2),331 (6),109(1),307,324 (4) बीएनएस में आरोपी मनोज जाट, को गिरफतार किया गया घटना का विवरण:-
प्रार्थी रेशमा पत्नी सनोवर जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी डासना मसूरी थाना मसूरी जिला गाजियाबाद उतरप्रदेश ने एक रिपोर्ट पेश की कि मैं परशुराम सर्किल पर पंजाबी ढाबे के पास स्पासेंटर चलाती हूं मेरे पास तीन लड़कीया शीला देवी उर्फ मनीषा सोनिया नेहा वे एक लड़का महेंद्र काम करते हैं कल दिनांक 05 सितंबर2024 को शाम 9.30 बजे में स्पासेंटर के अंदर बैठी थी तब तीन व्यक्ति एक पोलू जाट वह दो अन्य कुल तीन आदमी आये और मसाज कराने को बोले, वे 500 रूप्ये देने लगे, तो मैंने मना कर दिया कि लड़कियां आज मसाज के लिए मना कर रही हैं तो पोलू जाट जबरदस्ती करने लग गया और पोलू के साथ आए व्यक्ति ने मेरे चांटा मार दिया और वह भाग गया थोडी देर बाद मेरा परिचित टीकमचंद आचार्य आ गया उसने कहा कि क्या बात हो गई मातापौड़ी क्यों कर रहे हो तो उन लोगों ने टीकम के साथ मारपीट शुरू कर दी, हमने बचाया तो उन्होने मनीषा के दाहिनी आंख पर कड़े की मारी, जिससे उसकी आंख फूट कर बाहर आ गई, व प्रेग्नेट सोनिया के साथ भी मारपीट की। सोनिया 5-6 महीने की गर्भवती है। फिर मैं सोनिया व शीला को लेकर अजमेर अस्पताल में आ गयी, फिर रात में 1 बजे के करीब महेंद्र का फोन आया तथा कहा कि मकान की छत के ऊपर से तीन-चार आदमी आ गया ओर ऊपर के गेट को तोड़कर कमरे में घुस गए और तोड़फोड़ कर रहे हैं, मैं व नेहा डर के मारे पंखे और लाइट बंद करके बाथरूम में छुप गये, उनके जाने के बाद देखा तो कमरे की एलईडी टीवी व गले में करीब एक लाख पच्चास हजार रुपये तथा मोबाइल ले गए, व सामान भी तोड़फोड़ कर दिया गये। आदि पर प्रकरण संख्या 409/2024 धारा 115 (2),126(2),189(2),331 (6), 109(1),307,324 (4) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया पुलिस थाना केकडी शहर की गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में वांछित आरोपी की तलाश हेतू मुखबीर से लगातार सम्पर्क रखते हुये दस्तयाब किया है, आरोपीगणो द्वारा महिला के साथ जान से मारने की नियत से गम्भीर मारपीट कर अन्य सामानो को चोरी कर लेकर चले गये, जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस थाना केकडी शहर पर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपीगणों को शीघ्र ही गिरफतार करने हेतु निर्देशित करने पर आरोपी मनोज जाट की तलाश कर गहनता से पूछताछ की जाकर गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता मनोज कुमार जाट पुत्र लाभचन्द उर्फ पोलूराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी बडा गुवाडा केकडी पुलिस थाना केकडी शहर जिला केकडी कार्यवाही टीम धोलाराम पुलिस उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना केकडी शहर अयुब खान उनि राकेश कुमार राउनि राकेश कुमार कानि तेजमल कानि शुभकरण कानि पुखराज कानि
नीरज कुमार कानि पुलिस थाना केकडी शहर


Share