सरवाड़: उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर को मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ केकड़ी जिला यथावत बनाए रखने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन वहीं केकड़ी जिला बचाओ अभियान के अंतर्गत मंगलवार को संयोजक रामावतार सिखवाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह केशावत के नेतृत्व मे उपखंड अधिकारी सरवाड गुरु प्रसाद तंवर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर केकड़ी जिला को यथावत बनाये रखने की मांग की ज्ञापन मे बताया कि केकड़ी जिला बनने से क्षेत्र के लोगो को प्रशासनिक लाभ भी मिलने लगा है योजनाओ से लोगो का जुड़ाव भी बढने लगा है जिला स्तर के अधिकांश कार्यालयो की केकड़ी मे शुरुआत हो चुकी है केकड़ी जिला सभी मापदंड पर खरा उतर रहा है अजमेर से केकड़ी की दूरी अधिक है ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर द्वारा केकड़ी जिला हटाने की बात पर लोगो मे जबरदस्त जनाक्रोश है केकड़ी जिले को यथावत रखकर सभी अटकलो पर लगाम लगाने की मांग की गई मांग नही मांगने पर सरकार को जन आंदोलन का सामना करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी इस मौके पर ज्ञापन देने मे सरवाड उपखंड के विभिन्न गांवो से एवं स्थानीय लोगो ने भाग लिया इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह केशावत रामावतार सिखवाल गोपाल सिंह चकवी विनोद कुमावत बाल मुकुंद वैस्णव सुरजपुरा रतन लाल समेलिया रामनिवास भाटोलाव नंदकिशोर हिंगोनियां भैरूलाल चकवा सुरग्यान चौधरी जिला परिषद सदस्य रामसिंह चौधरी कानाराम गुर्जर ताजपुरा राधेश्याम गोविंद टेलर रहिस राज कुमार सीताराम सहित कई लोग उपस्थित रहे