preloader-logo
Close
February 16, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़: उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर को मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा ज्ञापन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ केकड़ी जिला यथावत बनाए रखने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन वहीं केकड़ी जिला बचाओ अभियान के अंतर्गत मंगलवार को संयोजक रामावतार सिखवाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह केशावत के नेतृत्व मे उपखंड अधिकारी सरवाड गुरु प्रसाद तंवर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर केकड़ी जिला को यथावत बनाये रखने की मांग की ज्ञापन मे बताया कि केकड़ी जिला बनने से क्षेत्र के लोगो को प्रशासनिक लाभ भी मिलने लगा है योजनाओ से लोगो का जुड़ाव भी बढने लगा है जिला स्तर के अधिकांश कार्यालयो की केकड़ी मे शुरुआत हो चुकी है केकड़ी जिला सभी मापदंड पर खरा उतर रहा है अजमेर से केकड़ी की दूरी अधिक है ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर द्वारा केकड़ी जिला हटाने की बात पर लोगो मे जबरदस्त जनाक्रोश है केकड़ी जिले को यथावत रखकर सभी अटकलो पर लगाम लगाने की मांग की गई मांग नही मांगने पर सरकार को जन आंदोलन का सामना करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी इस मौके पर ज्ञापन देने मे सरवाड उपखंड के विभिन्न गांवो से एवं स्थानीय लोगो ने भाग लिया इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह केशावत रामावतार सिखवाल गोपाल सिंह चकवी विनोद कुमावत बाल मुकुंद वैस्णव सुरजपुरा रतन लाल समेलिया रामनिवास भाटोलाव नंदकिशोर हिंगोनियां भैरूलाल चकवा सुरग्यान चौधरी जिला परिषद सदस्य रामसिंह चौधरी कानाराम गुर्जर ताजपुरा राधेश्याम गोविंद टेलर रहिस राज कुमार सीताराम सहित कई लोग उपस्थित रहे


Share