preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का 10 लाख का दुर्घटना और स्थाई असक्षमता का बीमा किया गया,अधिवक्ता हित सर्वोपरी ~ प्रजापत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर ज़िला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के जीवन सुरक्षा को लेकर पिछले कई दिनों से बार एसोसिएशन अध्यक्ष और कार्यकारिणी ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस विषय पर काम करना शुरू किया विभिन्न बीमा कंपनियों और बेंको से संपर्क कर मीटिंग आयोजित की गई अध्यक्ष राकेश प्रजापत द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता परमानन्द जी मेहता के वकालत के 40 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अधिवक्ताओं को कोई अनमोल उपहार देने का आग्रह किया जिस पर स्वेच्छा से वरिष्ठ अधिवक्ता परमानन्द द्वारा कहा गया कि बार के कई सदस्य ग्रामीण परिवेश से होकर काफ़ी दूर से विभिन्न स्थानों से होकर वाहन इत्यादि से कोर्ट आते है और दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है ऐसी दशा में उन्होंने 50000/- पचास हज़ार की राशि का चेक सहयोगार्थ बार को प्रदान किया और शेष बीमे पर लगने वाली राशि को भी देने की घोषणा की जिस पर सभी ने ख़ुशी व्यक्त की और उनकी प्रेरणा स्वरूप बार अध्यक्ष और बार कार्यकारिणी के प्रयासों से सभी अधिवक्ताओं की 10 लाख की दुर्घटना बीमा पॉलिसी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड द्वारा जारी हुई जिसमें बार के महासचिव राजेंद्र जी ढालावत् , कोषाध्यक्ष वालुराम जी पटेल का विशेष योगदान रहा और बार के उपाध्यक्ष जितेंद्र जोशी सचिव ललित चौधरी पुस्तकालय सचिव मयूर जोशी और सभी अधिवक्ताओं ने ख़ुशी व्यक्त की बार के अध्यक्ष राकेश प्रजापत ने कहा कि अधिवक्ता हित सर्वोपरि होकर बार के प्रत्येक सदस्यों के हितों के लिए आगे भी दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करते रहेंगे और उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता परमानंद मेहता का आभार और अभिनंदन प्रकट किया


Share