preloader-logo
Close
November 21, 2024
Uncategorized

ह्युदाण मॉडल स्कूल में हिंदी दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन, स्कूल में बच्चों को किया सम्मानित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी ह्युदाण मॉडल स्कूल में हिंदी दिवस का कार्यक्रम मनाया गया जहां विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी हिंदी दिवस कार्यक्रम समारोह में मुख्य अतिथि कैलाशचंद व्यास और विशिष्ट अतिथि कवि रामकुमार भारद्वाज रहे जिन्होंने कविता के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की कराटे विशेषज्ञ रवि प्रजापति और कबड्डी विशेषज्ञ मनीष सामरिया व अनस पठान विशिष्ट अतिथि रहे तुलसीदास कबीरदास रहीम दास मीराबाई रसखान और सूरदास की रचनाओं पर विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी प्रधानाचार्य एलपी शर्मा ने बताया कि स्कूल के चारों सदन के बच्चों ने हिंदी नाटकों का मंचन किया समारोह में कराटे छात्र वर्ग में जिले में प्रथम स्थान और छात्राओं में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया कबड्डी के खिलाड़ियों को भी पुरस्कार दिए गए पूर्व में आयोजित निबंध प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान के विजेताओं को मुख्य अतिथि व्यास ने कहा कि हिंदी राष्ट्र की राजभाषा है विशिष्ट अतिथि रामकुमार भारद्वाज ने कहा कि मातृभाषा के प्रति उनकी भावनाएं सराहनीय प्रयास है समारोह में आर्यभट्ट सदन की छात्रा चित्रांशी माहेश्वरी ने तुलसीदास की रचनाओं का पाठ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया काव्य पठन में टैगोर हाउस चहक गौतम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया हिंदी ड्रामा में आर्यभट्ट और टैगोर सदन ने प्रथम कल्पना सदन ने द्वितीय और रमन सदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया संचालन गजाला मिर्जा ने किया शैक्षणिक प्रभारी चंद्रशेखर दीक्षित ने आभार जताया


Share