preloader-logo
Close
February 15, 2025
दैनिक समाचार

पुलिस थाना केकडी शहर द्वारा फरार दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकड़ी विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकड़ी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी, के सुपरविजन में महिला अत्याचार से सम्बन्धित अपराधो मे अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना केकड़ी शहर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये थाना हाजा के प्रकरण संख्या 362/2024 धारा 64 बीएनएस 2023 में फरार अपराधी राजेश कुमार को गिरफतार किया गया।
घटना का विवरण पीडिता ने इस आशय की रिपोर्ट पेश कि की 6 अगस्त को मैं अपने ससुराल से पीहर जा रही थी, रात्री के समय लेट ज्यादा होने पर रोडवेज बस से हास्पीटल के पास उत्तरकर पैदल पैदल अपने पीहर जा रही थी, तब रात्री 1 बजे के लगभग विद्युत विभाग के सामने राजेश चोकीदार ने मुझे रूकवा लिया और सामने स्थित दुकान के पीछे ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया उक्त घटना के सम्बन्ध मे प्रकरण संख्या 362/2024 धारा 64 बीएनएस 2023 मे दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया घटना की गंभीरता प्रकरण मे अनुसंधान से पाया गया कि आरोपी राजेश कुमार करीब 7-8 माह से जीएसएस 132 केवी विद्युत विभाग अजमेर रोड केकडी पर सुरक्षा गार्ड की नोकरी करता था. जो पीडिता को अकेली जाती को रूकवाकर जबरदस्ती दुष्कर्म करना पाया गया। दोराने अनुसंधान आरोपी तलाश की गयी मुल्जिम गिरफ्तारी के भय से मस्कन से रूपोश चल रहा था घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय जिला केकडी द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया जिस पर पुलिस टीम थाना केकडी शहर द्वारा आरोपी राजेश की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये व गुप्तसुत्रो से मालुमात किया गया तो आरोपी का अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में जाना बताया गया जिस पुलिस टीम से रामफुल हैडकानि 175 व कानि संदीप कुमार द्वारा अहमदाबाद में तलाश कर आरोपी राजेश कुमार को दस्तायाब किया गया। जिसे बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया, मुल्जिम से गहनता से
पुछताछ जारी है गिरफ्‌तार मुल्जिम का नाम पता राजेश कुमार पुत्र रामदेव वाल्मिकी उम्र 55 साल निवासी जयपुर रोड नायकी पुलिस थाना केकडी शहर जिला केकडी कार्यवाही टीम धोलाराम पुलिस उपनिरीक्षक थानाधिकारी रामफुल हैडकानि तेजमल कानि संदीप कुमार कानि केदारमल कानि पुलिस थाना केकडी शहर सहयोग रहा


Share