preloader-logo
Close
April 18, 2025
दैनिक समाचार

सरवाड़: धूमधाम से हुई विघ्नहर्ता की विदाई, उत्साह से निकाली गणेश विसर्जन की शोभायात्रा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में पतवारी माता मंदिर परिसर में विराजमान गणेश प्रतिमा का विशाल जुलूस निकाला गया वही यह जुलूस पतवारी माता मंदिर परिसर से रवाना होकर हाई सेकेंडरी स्कूल से अजमेर कोटा रोड से बस स्टैंड होता हुआ रेगरान मोहल्ला से केशव स्कूल से पालेचा की घाटी से सदर बाजार नाथ मोहल्ला होते हुए गोपाल बावड़ी पहुंचा वहां पर पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया इस जुलूस में हजारों की तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे वहीं इस जुलूस में चार घोड़े एक बग्गी दो बैंड व डीजे मंजीरे की थाप पर थिरकते हुए चल रहे थे वहीं गणेश प्रतिमा ट्रैक्टर में विराजमान थी वहीं इस जुलूस में युवाओं व युवतियों में काफी उत्साह नजर आया वहीं हाथों में ध्वज लेकर चल रहे थे वह जुलूस का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया बस स्टैंड पर जेसीबी के द्वारा फूल बरसाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया वहीं बागी पर हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष भागचन्द चांपा सचिन अजय पारीक बैठे हुए थे जगह-जगह पुलिस प्रशासन तैनात रहा इस जुलूस में भाजपा नेता हरि मोहन शर्मा कन्हैयालाल माली कमलेश रेगर कैलाश घारू सज्जन सिंह चैन सिंह पगारिया महेश भटनागर हनुमान शर्मा प्रदीप सिंह मोखम खटीक प्रदीप डोडिया रामस्वरूप वैष्णव साहित अन्य मौजूद रहे वहीं इस मौके पर सरवाड़ उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर व पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र कमांडो थाना प्रभारी सत्यवान मीणा साहित अधिकारी मौजूद रहे


Share