preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

प्रशासन ने दिया आश्वासन धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले नहीं होंगे इवेंट

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर मेवाड़ जनशक्ति दल एवं उदयपुर के हिंदू संगठनो के पदाधिकारी ने मिलकर संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर मांग की उदयपुर में नवरात्रि के नाम पर 2 से 4 दिन के होने वाले इवेंट को प्रतिबंध किया जाए साथ ही संगठन के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने प्रशासन से मांग की नवरात्रि के नाम पर व्यवसाय करण बंद होने चाहिए पारंपरिक वेशभूषा हो गैर हिंदू प्रवेश प्रतिबंध हो फिल्मी गाने बंद हो दो-चार दिन के गरबे के नाम पर इवेंट बंद हो की मांग रखी जिसमें प्रशासन ने आश्वासन दिया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर पाबंद किया जाएगा और कानून के दायरे में हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाले इवेंटों पर कार्रवाई की जाएगी ज्ञापन में मेवाड़ जनशक्ति दल जिला संयोजक प्रदीप शर्मा आशीष शर्मा आकाश बागड़ी भुवनेश्वर श्रीमाली विकास धर्मेश मेघवाल और संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे


Share