preloader-logo
Close
April 18, 2025
दैनिक समाचार

गणेश महोत्सव समिति खटीक समाज द्वारा विराट भजन संध्या आयोजन हुआ

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूम्बर क्षेत्र गणेश महोत्सव समिति खटीक समाज द्वारा विराट भजन संध्या का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मेवाड़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक सुरलहरी लेहरु दास वैष्णव द्वारा भजनों की सरिता बहाई गई इस कार्यक्रम के नियमित सलूंबर नगर एवं खटीक समाज के बंधु एवं भामाशाह उपस्थित रहे इसमें प्रमुख भामाशाह सलूंबर थाना अधिकारी मनीष खोईवाल धनपाल पिता भेरा सेमारी शांतिलाल पिता नाथू चौहान रामचंद्र पिता धन्ना सांमरिया सोहनलाल पिता लक्ष्मी लाल भलवाड़ा रमेश चंद्र पिता कलूराम सांमरिया प्रभुलाल पिता भेराजी सांमरिया नारायणलाल पिता पूनम चंद सामरिया विजेश पिता शांतिलाल भलवाड़ा हीरालाल पिता मोतीलाल भलवाड़ा रोशन पिता भवर लाल सांमरिया इसके अतिरिक्त रॉयल स्टूडियो करावली मनीष खटीक द्वारा एलईडी वॉल यूट्यूब लाइव कार्य भामाशाह के रूप में किया गया जल व्यवस्था कमलेश पिता मगन भलवाड़ा चाय व्यवस्था धर्मेंद्र पिता राधेश्याम भलवाड़ा द्वारा की गई इस कार्यक्रम में भजन सुनने वाले श्रोता प्रातः 4:00 बजे तक पूरा पंडाल भर कर बैठे रहे लेहरुदाश वैष्णव द्वारा झाकियों के साथ अद्भुत मनमोहक प्रस्तुतिआ दी गई जिसमें श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया इस कार्यक्रम का संचालन खटीक समाज सलूंबर की ओर से जयेश समरिया द्वारा किया गया इसके अतिरिक्त समस्त गणेश महोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं मौजूद रहे


Share