माँ हॉस्पिटल में मां वाउचर योजना में निशुल्क होगी सोनोग्राफी गर्भवती महिलाओं को मिलेगा लाभ
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूम्बर में राज्य सरकार ने पर मां वाउचर योजना मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत का सलूम्बर में वरिष्ठ नागरिक पुष्पा देवी जोशी ने फीता काट कर शुभारंभ किया है सलूम्बर में माँ हॉस्पिटल में संचालित योजना के तहत ने योजना का शुभारंभ किया सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि सलूंबर के माँ मल्टी हॉस्पिटल में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच की गई इस दौरान ड़ॉ नरेंद्र शर्मा ने मां वाउचर योजना मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का शुभारंभ किया डॉ नरेंद्र शर्मा ने कहा कि सलूम्बर के मां मल्टी हॉस्पिटल में माँ वाउचर सोनोग्राफी जांच की सुविधा उपलब्ध है जहां सोनोग्राफी जांच के लिए डॉक्टर की उपलब्धता नहीं है ऐसे क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ प्रदान किये जाएंगे जिलेभर में मां वाउचर योजना मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जाए इस दौरान डॉ नरेद्र शर्मा ने बताया कि पहले दिन जिले से पांच गर्भवतियों कविता प्रिंयका सुमन पूजा और मुस्कान को योजना के तहत निशुल्क सोनोग्राफी के लिए वाउचर प्रदान किए गये थे सीएमएचओ जेपी बुनकर ने कहा कि मां वाउचर योजना गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी जांच के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी इससे गर्भवतियों की चिकित्सा में राहत मिलेगी साथ ही सुरक्षित मातृत्व अभियान को गति मिली शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में गिरावट आएगी सलूम्बर में महिलाओं को मां वाउचर मिलेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उच्चतर चिकित्सा संस्थाओं पर प्रतिदिन मां मल्टी हॉस्पिटल हॉस्पिटल में निः शुल्क सोनोग्राफी की जायेगी गर्भवती महिलाओं को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी इस दौरान डॉ योगेश जोशी ड़ॉ मनोज झरवाल डॉ स्वीकृति सोलंकी भावना सुथार नन्दिता वैरागी भावना सालवी निजुम बाला सहित गर्भवती महिलाएं मौजूद रही