preloader-logo
Close
April 18, 2025
Uncategorized

पटवारियों की हड़ताल हुई खत्म अलग-अलग तीन दौर की वार्ताओं के पश्चात् राजस्थान पटवार संघ की ज्ञापन के समस्त बिंदुओं पर चर्चा उपरांत बनी सहमति

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी विगत दिनों से चली आ रही पटवारियों की हड़ताल आज तीसरे दौर की वार्ता के बाद खत्म हो गई कल दो दौर की वार्ता की हुई थी

राजस्थान पटवार संघ अध्यक्ष नरेन्द्र कविया ने बताया कि आज पुनः प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार विशिष्ठ शासन सचिव नरेंद्र गुप्ता अतिरिक्त भू प्रबंध आयुक्त सेटलमेंट हेमंत माथुर के साथ राजस्थान पटवार संघ की अलग-अलग तीन दौर की वार्ताओं के पश्चात् राजस्थान पटवार संघ की ज्ञापन के समस्त बिंदुओ पर चर्चा उपरांत सहमति बनी प्रमुख शासन सचिव महोदय ने गिरदावरी ऐप में वांछित संशोधन करने हेतु DOIT को निर्देश दिए। ज्ञापन की अन्य सभी मांगों के संबंध में राजस्थान पटवार संघ के साथ विभाग द्वारा जल्द ही मीटिंग बुलाने के निर्देश जारी किए गए साथ ही प्रमुख शासन सचिव महोदय ने आंदोलन के दौरान हुई कार्यवाहियों को वापस लेने के संबंध में संबंधित जिला कलेक्टर्स को दूरभाष पर तुरन्त निर्देश दिए गए ज्ञापन के समस्त बिंदुओ पर सहमति बनने के बाद संगठन द्वारा आमजन एवम् किसान हित में कलम बंद स्ट्राइक को वापस ले कर आंदोलन स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया। कल से सभी साथी समस्त राजकार्य पुनः शुरु करते हुए लंबित कार्यों को गति प्रदान करें संगठन के साथ खड़े रहने वाले साथियों का बहुत-बहुत आभार आज राजस्थान पटवार संघ से नरेंद्र कविया रामजीलाल चौधरी राजेंद्र गुर्जर और धर्मवीर सिंह बराला विभिन्न वार्ताओं में साथ रहें


Share