सलूंबर जिले के उथरदा गांव के लड़के ने बनाई देशी विलेजर एल्बम “म्हारो गांव”
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिले के उथरदा गांव में रहने वाले तुमेश शर्मा ने अपने ही गांव उथरदा के गाने निकालने की सूची से सभी को मोहित किया हुआ है 28 वर्ष के तुमेश शर्मा ने अपने गांव व आसपास के गांव में अपना नाम बना चुके हैं उन्होंने अपने गांव की अनेक अनेक स्वरूपों को गानों के माध्यम से बताया है जिसमें म्हारो गांव एलबम में लाखड़श्याम जी कन्ना माता और सामाजिक गीत सम्मिलित है एल्बम के अलग-अलग गानों से गांव के और आसपास के गांव में चर्चा का विषय बने हुए हैं और लोगों के साथ आपसी जुड़ाव से फेमस बने हुए हैं उन्होंने उदयपुर जयपुर जोधपुर नागौर और हरियाणा जैसे राज्य और शहरों में अपने गायन का प्रदर्शन भी किया है पूर्व में फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन जैसे कलाकार की फिल्म लव आज कल-2 में भी अपना छोटा सा किरदार निभा चुके हैं इससे पहले उन्होंने अपने गाने परिचय जिसने इस मां का दूध पिला जय गोमाता आदि गानो से चर्चा में रहे हैं छोटे से गांव उथरदा का लड़का गांव के लिए संस्कार और नमस्कार तक की बातें करता है तुमेश शर्मा से बातचीत के दौरान आगे इसी एल्बम में और नए-नए गाने जिसमें पापा की परछाईं सामाजिक दौर दोस्तों का याराना और समाज के अलग-अलग वर्ग के गाने होने की बात बताई गई तुमेश शर्मा के अनुसार गांव को अपना पहला महत्व देने और गांव को आगे लाने की बात बताई गई सामान्य दौर में जहां युवा अपने कार्य क्षेत्र में गांव समाज और संस्कृति को भूल रहे हैं वहां तुमेश अपने गांव को और उसकी परंपरा को आगे बढ़ने का कार्य कर रहा है और गांव से दोस्तों के सहयोग व साथ की बात बताई और आने वाले वर्ष में पूरी एल्बम को पूरा कर सभी गाने देने की बात बताई गई