preloader-logo
Close
November 22, 2024
Uncategorized

कोटा जिले के विद्यार्थी जानेंगे कृषि में उभरते नए करियर विकल्पों के बारे में

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी कोटा राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा ‘व्यापक करियर शिक्षा कार्यक्रम’ के अंतर्गत दिनांक 21 सितंबर 2024 को प्रातः 11.00 से दोपहर 12.30 तक “कृषि क्षेत्र में करियर की खोज” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है इसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा कक्षा 10 के बाद ‘कृषि क्षेत्र में उभरते करियर’ तथा नई कृषि अवधारणाएं जैसे सटीक कृषि हाइड्रोपोनिक्स और एक्वापोनिक्स एग्री-रोबोटिक्स बायोफार्मिंग क्लाउड फार्मिंग रेजेनरेटिव एग्रीकल्चर आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी इस वेबिनार में कोटा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थी लाइव सेशन में भाग लेंगे यह वेबिनार विद्यार्थियों की कृषि से संबंधित सारी जिज्ञासाओं को हल करने में सहायक सिद्ध होगी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव के विद्यार्थियों के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि उन्हें राज्य स्तरीय वेबिनार में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है बड़गांव मे पदस्थापित व्याख्याता  ज्योति शर्मा स्वयं RSCERT उदयपुर में करियर गाइडेंस के कार्यक्रम से जुड़ी हुई हैं


Share