preloader-logo
Close
July 6, 2025
Uncategorized

मोड़क गांव से जैन श्री सम्मेद शिखर जी बिहार यात्रा के लिऐ दल रवाना ग्रामीणों ने किया स्वागत 

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी मोड़क गांव आज सुबह चौथ माता मंदिर के पास से जैन धर्म के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर जी की यात्रा के लिऐ देव तुल्य मात शक्ति व जैन बन्धुओं का दल रवाना हुआ जो इंदरगढ़ नसियां मथुरा अयोध्या श्री राम जन्मभूमि के दर्शन करेगा इस यात्रा में मोड़क गांव से जैन परिवारों के 40 देव तुल्य व्यक्ति शामिल है सभी यात्रियों को माल्यार्पण कर रवाना किया गया इनके स्वागत करने में जैन परिवार सहित पुर्व सरपंच रमेश मीणा पूर्व उपसरपंच ओम जैन वार्ड पंच नवल टेलर अशोक गोस्वामी मुकेश मेहता कमलेश सैनी मोहित कुमार मेहता आशुतोष महेश्वरी शैलेंद्र कुमार मेहता भूपेंद्र श्रृंगी पवन शर्मा पंकज पोरवाल दिनेश मेघवाल जगदीश धाकड़ राजकुमार धाकड़ सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे हम सब मिलकर इनकी शुभ यात्रा मंगलमय जीवन खुशाल जीवन समृद्धि जीवन के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं


Share