preloader-logo
Close
November 22, 2024
दैनिक समाचार

केकड़ी जिले को समाप्त किया तो करेंगे जन आंदोलन :ओम सिंह राठौड़

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की सरकार द्वारा राजनेतिक द्वेषता के चलते केकडी जिले को समाप्त किया गया तो क्षेत्र के कांग्रेसजनों द्वारा जन आंदोलन किया जाएगा यह उदगार सरवाड ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओम सिंह राठौड़ गोयला ने व्यक्त किए जानकारी के अनुसार ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष ओम सिंह राठौड़ ने कहा की राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में नए जिले बना कर हर आमजन को राहत प्रदान की थी लेकिन राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की उक्त सरकार इन जिलों को समाप्त करने पर तुली हुई है उन्होंने कहा की केकड़ी जिला हर कसौटी पर खरा है जिला समाप्त करने की पहली सिढी केकड़ी पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण के बाद अजमेर पुलिस अधीक्षक को अतिरिक्त कार्यभार देकर जिला समाप्त करने की संभावना को प्रबल कर दिया वहीं राठोड़ ने कहा की छोटे जिले से हर आमजनता को शीघ्र न्याय मिलता है और किसी गरीब की समस्या का समाधान निचले स्तर पर नहीं होता तो वो न्याय के लिए वह तुरंत पुलिस अधीक्षक एवम जिला कलेक्टर तथा जिला स्तर के अधिकारीगण को अपनी समस्या से अवगत करवाते हुए शीघ्र समस्या का समाधान करवा सकते हैं जिला समाप्त होने पर अजमेर जाना पड़ेगा और वहां पर अधिकारीगण नहीं मिले तो वापस आना पड़ेगा ऐसी स्थिति में कितनी परेशानी होगी आमजन को उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से आग्रह किया कि वे आमजन की राहत को ध्यान में रखते हुए केकडी जिले को समाप्त नहीं करे उन्होंने कहा की राज्य के पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने जिले के लिए सभी मापदंड को धरातल पर लाकर लाखो नागरिकों के सहयोग से जिला केकड़ी बनाकर आमजन को जिले की सौगात दी है उन्होंने कहा की केकडी जिले को समाप्त किया तो कांग्रेसजन जन आंदोलन करेंगे


Share