preloader-logo
Close
March 15, 2025
Uncategorized

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़े के तहत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ शंकर लाल बैरवा केकड़ी राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़े के तहत व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के आरम्भ में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीता चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में अनुशासन प्रेम सहिष्णुता सौहार्द परिश्रम निस्वार्थ सेवा एवं सामुदायिक भावना का विकास करती है। उन्होंने महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए बताया कि बिना परिश्रम के मिली हुई वस्तुओं का कोई महत्व नहीं होता है इसलिए सभी को अपने जीवन में परिश्रम को उचित स्थान देना चाहिए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. अनिल कुमार गुप्ता ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को बताया कि एक स्वयंसेवक वह होता है जो स्वयं की प्रेरणा से अनुशासित होकर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें उन्होंने बताया कि भारत देश कोई भूमि का टुकड़ा नहीं है अपितु यहां के कण-कण में ईश्वरीय तत्व मौजूद है अतः राष्ट्र की स्वच्छता का कार्य ईश्वरीय सेवा है भारतीय संस्कृति में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का महत्व प्राचीन काल से रहा है उन्होंने एनएसएस के प्रतीक चिन्ह की वैज्ञानिक व्याख्या की तथा बताया कि आदर्श वाक्य स्वयं से पहले आप वसुधैव कुटुंबकम् के भाव को दर्शाता है विशिष्ट अतिथि डॉ मोनू प्राचार्य केशव विद्यापीठ ने अपने वक्तव्य में बताया कि एक स्वयंसेवक में समर्पण सेवा एवं सहयोग की भावना होनी चाहिए। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पर्यावरण की स्वच्छता के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचना चाहिए प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तन एवं मन की खुशी के लिए हमारे आचरण एवं विचारों में भी स्वच्छता होनी चाहिए उन्होंने व्यक्तिगत एवं अपने आसपास के साफ सफाई पर ध्यान देते हुए लोगों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन ज्योति मीणा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ रजनी ने किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ इस अवसर पर डॉ. शिखा माथुर माया पारीक शहजाद अली विकास कुमार नमिता रोहित सोलंकी खेमराज आदि उपस्थित रहे।


Share