भैसो को चुराकर ले जाने के मामले में तीन आरोपी गिरफतार करीब सात लाख रूपये की कुल 10 भैसे बरामद
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर राजेशकुमार यादव पुलिस अधीक्षक सलुम्बर के निर्देशानुसार जिला सलुम्बर मे अपराधो की रोकथाम व कानुन व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिशा निर्देश दिये गये जिसकी पालना मे अशोक बुटोलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सलुम्बर के निर्देशानुसार हितेष मेहता पुलिस उपअधीक्षक वृताधिकारी सलुम्बर के निकट सुपरवीजन में थानाधिकारी थाना सलुम्बर मनीष खोईवाल जीवतराम एएसआई विकम सिंह हैड कानि (विशेष भुमिका) पुष्कर कानि अशोक कुमार कानि ईश्वर सिंह कानि हेमेंन्द्र सिंह कानि जिला साईबर सेल टीम द्वारा थाना सलुम्बर के प्रकरण संख्या 230/2024 धारा 303 (2) बीएनएस में दर्ज प्रकरण में निम्न अभियुक्तो को टीम द्वारा उक्त तीनो संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश कर डीटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तीनो अभियुक्तगणो के द्वारा बस्सी प्रतापनगर के पाडलीया बीड से 10 भैसे चोरी कर ले जाने की वारदात करना स्वीकार किया 26 सितम्बर 2024 को प्रार्थी कुर सिंह पिता जवान सिंह राजपुत निवासी बस्सी प्रतापनगर थाना सलुम्बर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि जिसमे बताया की 11 सितंबर 2024 को मेरे घर पर कार्य करने वाले नारा मीणा ने मेरी भैसों को रोजाना की तरह मेरे बीड पाडलीया वाला जो प्रतापनगर बस्सी में पहाडी के पास में स्थित है जिसमें रखकर आया था शाम के समय में वह वापस भैसो को लेने के लिए बीड में गया तो भैसे नहीं थी मेरी कुल नग 10 भैसे जिसमें 7 बड़ी भैसे व 3 छोटी भैसे थी जिसको अज्ञात व्यक्ति चुराकर चुराकर ले गये है पूर्व में भी हमारे गाव के चन्दन सिंह पिता गोपाल सिंह राजपुत के बीड में से 6 भैसो को भी अज्ञात व्यक्ति चुराकर लेकर चले गए थे रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 230/2024 धारा 303 (2) बीएनएस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा निरन्तर संदिग्ध व्यक्तियो पर निगरानी रखी गई इसी दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि भैसे चोरी की वारदात में रामा मीणा भैरा उर्फ नाना लाल मीणा एवं हीरा मीणा संदिग्ध है जिस पर टीम द्वारा उक्त तीनो संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश कर डीटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो तीनो अभियुक्तगणो के द्वारा बस्सी प्रतापनगर के पाडलीया बीड से 10 भैसे चोरी कर लेकर जाने की वारदात करना स्वीकार किया गया है अभियुक्तगणो को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड स्वीकृत करा अभियुक्तगणो की निशादेडी से प्रकरण का माल 10 भैसे किमत करीब 07 लाख रूपये की बरामद की गई है अभियुक्तगणो से गहनता से पुछताछ की जा रही है अभियुक्तगणो ने अब तक उक्त वारदात के अलावा ओर भी वारदातो को करना स्वीकार किया है जिसमे डाल गावं में रात्री के समय में सुनसान मकान का ताला तोडकर नगदी व जेवरात चुराना पहाडी गांव में रात्री के समय में मकान का ताला तोडकर बकरे व सामान चुराना उदपुरीया में दो सुनसान मकान के ताले तोडकर चोरी का प्रयास करना भई गांव से रात्री के समय में बकरे चुराना गनोडा बासंवाडा में रात्री के समय में बकरे चोरी कर ले जाना
बेहुती सल्लाडा एवं रेला केवडा में अलग अलग समय में रात्री के समय में बकरे चोरी कर ले जाने की वारदातो को करना स्वीकार किया गया है