preloader-logo
Close
April 18, 2025
दैनिक समाचार

किसान की नदी में गिरने से हुई मौत

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ निकटवर्ती डाई नदी में बुधवार की शाम एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में 55 वर्षीय लालाराम कीर की मौत हो गई लालाराम पशु चराकर खेत से लौट रहा था और डाई नदी पार करते समय अचानक उनका पैर फिसल गया जिससे वे नदी में गिर गया और पानी में डूब गया लालाराम के देर रात तक घर न लौटने पर उनके परिवार के सदस्य चिंतित हो गए और उनकी खोजबीन शुरू की पहले खेतों और आसपास के इलाकों में तलाश करने के बाद डाई नदी के पास उनकी पगड़ी दिखाई दी जिससे ग्रामीणों को शक हुआ इसके बाद उन्होंने तुरंत सरवाड़ पुलिस को सूचना दी सूचना पर थाना प्रभारी सत्यवान मीणा पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) को बुलाया गया टीम ने नदी से लालाराम का शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सरवाड़ के सरकारी चिकित्सालय में भेजा गया जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया


Share