preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

सलूंबर पुरोहित वाडी में निकला 14 फिट का अजगर , वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूम्बर नगर के पुरोहित वाडी में शिवानंद पुरोहित के घर में अजगर होने से अफ़रा तफ़री मच गई जिस पर पड़ोसी राकेश प्रजापत द्वारा वन विभाग रेंजर दिलीप सिंह को फ़ोन पर सूचना दी गई जिस पर वन विभाग के वनपाल उदयसिंह मय टीम नरेंद्र सिंह विजय सुथार देवीसिंह और स्नेक केचर मांगूसिंह मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद 14 फीट अजगर को रेस्क्यू कर लिया मौके पर भय का वातावरण था मौहल्ले के काफ़ी लोग इतने लंबे अजगर को देखकर अचरज में पड़ गए वन विभाग के द्वारा अजगर को रेस्क्यू करने से मौहल्ले वासियो ने राहत की साँस ली और वन विभाग की पूरी टीम को धन्यवाद दिया मौके पर गिरीश प्रजापत राहुल आगाल रोहित भट्ट जितेंद्र सुथार देवीलाल सुथार भंवर सुथार भावना सुथार नीलम प्रजापत कोमल प्रजापत मीनल भट्ट सज्जन देवी ममता सुथार विश्वलता पुरोहित सहित कई मोहल्लेवासी मौजूद रहे


Share