दैनिक समाचार
सरवाड़: घर-घर हुई घट स्थापना गूंजे मातारानी के जयकारें
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही मंदिरों व घरों पर श्रद्धालु माता रानी की आराधना की वहीं घर-घर घट स्थापना की गई कई भक्त नवरात्र के प्रथम एवं अंतिम दिन निराहार रहकर व्रत करेंगे तो कहीं वक्त नौ दिन तक निराहार रहकर माता की अखंड रूप से आराधना करेंगे वहीं शहर स्थित बंक्यारानी माता मंदिर में श्रद्धालुओं का अलसुबह से भीड़ देखने को मिली श्रद्धालु पैदल चलकर माता के दरबार में पहुंचे वहीं मंदिर परिसर माताजी के जयकारों से गूंज उठा