preloader-logo
Close
March 15, 2025
दैनिक समाचार

भारी मात्रा में अवैध गांजा फसल के पौधो को किया गया जब्त

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश यादव द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो की धरपकड अभियान के तहत अशोक बुटोलीया अति. पुलिस अधीक्षक सलुम्बर एवं हितेंश मेहता वृताधिकारी वृत सलुम्बर के निकट सुपरविजन में मनीष खोईवाल थानाधिकारी पुलिस थाना सलुम्बर के नेतृत्व में शुक्रवार 04 अक्टूबर 2024 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम पंचायत देवगावं के बोरीयारेट में नारायण पिता तुलसीराम नागदा के घर के सामने स्थित सब्जी की बाडी में गांजा फसल खडी होने से खेत में से अवैध गांजा फसल के कुल 51 पौधो को उखाडकर गांजा फसल को कुल 06 बोरो में भरकर वजन किया गया तो कुल 72.370 किलोग्राम वजन होना पाया जाने से उक्त गांजे की फसल को जब्त कर कार्यवाही के प्रकरण संख्या 235/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान निलेश कुमार उनि. पुलिस थाना सलुम्बर द्वारा किया जा रहा है


Share