preloader-logo
Close
April 18, 2025
दैनिक समाचार

पुलिस थाना भिनाय की प्रभावी कार्यवाही अवैध मादक पदार्थ तस्करी मे लिप्त फरार आरोपीयो को किया गिरफ्तार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली पुलिस अधीक्षक केकडी, वन्दिता राणा (I.P.S.) के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर अवैध मादक प्रदार्थ के अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान के तहत रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी, वृत केकड़ी के निकट सुपरविजन में, थानाधिकारी पुलिस थाना भिनाय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा प्रकरण संख्या 235/24 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट थाना सरवाड में अवैध मादक प्रदार्थ तस्करी में लिप्त फरार दो आरोपीगण मुकेश गुर्जर व गोपाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया घटना का विवरण
पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड एवं विशेष प्रभावी कार्यवाही के तहत जिला स्पेशल टीम केकड़ी की ईत्तला ग्राम राजपुरा सरवाड केकडी रोड पर एक संदिग्ध वाहन खडा है जिसमे अवैध मादक पदार्थ भरे होने की पूर्णतया संभावना होने के आधार पर ग्राम राजपुरा केकडी रोड पानी की टंकी के पास खडे एक वाहन बोलेरो पीकअप नम्बर आर. जे 01 जी.सी 8698 की तलाशी ली गई तो वाहन पीकअप में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त कुल 1019.700 किलोग्राम मिले जिस पर उक्त अवैध मादक पदार्थ को जप्त कर अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो पीकअप नम्बर आर.जे 01 जी.सी 8698 को जप्त किया गया एवं पुलिस थाना सरवाड पर प्रकरण संख्या 235/24 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना भिनाय के जिम्मे किया गया। प्रकरण हाजा मे विस्तृत अनुसंधान जारी है गिरफ्तारशुदा मुलजिमानो का नाम पता मुकेश गुर्जर पुत्र भागचंद उम्र 26 साल निवासी नांद पुलिस थाना पुष्कर जिला अजमेर 2. गोपाल गुर्जर पुत्र मेवाराम उम्र 24 साल निवासी धडादियो का बास नांद पुलिस थाना पुष्कर जिला अजमेर राज.कार्यवाही टीम सराहनीय भूमिका ओमप्रकाश उ.नि., थानाधिकारी मनमोहन कानि. शिवराज पहाडिया कानि.ओम सिंह कानि अजय कुमार कानि अर्जुनलाल कानि.पुलिस थाना भिनाय जिला केकड़ी का सहयोग रहा


Share