खनिज विभाग की अवैध बजरी खनन परिवहन भण्डारण के विरूद्ध सयुंक्त प्रभावी कार्यवाही
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली पुलिस अधीक्षक केकडी, वन्दिता राणा (I.P.S.) के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन, निर्गमन व भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान के तहत रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकट सुपरविजन एवं थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार गोदारा उ०नि० पुलिस थाना टोडारायसिह मय पुलिस टीम व दिनेश सैनी, सहायक खनिज अभियन्ता टोंक के नेतृत्व मे संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना टोडारायसिह ईलाका सरहद ग्राम बोटून्दा भैरूपुरा मीणान् व चन्दपुरा मोड़ के पास अलग-अलग स्थानों पर 2640 टन अवैध बजरी के स्टॉक जब्त किये जाकर अवैध बजरी के जप्त स्टॉको के विरूद्ध थाना हाजा पर पृथक पृथक 6 प्रकरण धारा 4/21 एमएमडीआर एक्ट में पंजीबद्ध किये जाकर अनुसंधान जारी है। अवैध बजरी खनन, निर्गमन व भण्डारण के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी कार्यवाही टीम सराहनीय भूमिका सुरेन्द्र कुमार गोदारा उ.नि., थानाधिकारी सत्यनारायण सउनि गजेन्द्र सिंह हैड कानि0 कालुराम कानि पुलिस थाना टोडारायसिंह आसूचना अधिकारी रामगणेश कानि धर्मराज कानि0 महावीर प्रसाद कानि०पुलिस थाना टोडारायसिंह का सहयोग रहा