दैनिक समाचार
एक शाम बाबा श्याम के नाम विशाल भजन संध्या 13 को होगी आयोजित
राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर में श्याम प्रेमी संघ की और से 13 अक्टूबर को एक शाम बाबा शाम के नाम विशाल भक्तिमय संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम में मनीष गर्ग म्यूजिकल ग्रुप चित्तौड़ के संयोजक में भोपाल की गुनगुन व गुंजन तिवारी अलवल के अभिषेक जैन व अमृतसर के तेजी ब्रदर्स एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देंगे यह कार्यक्रम खिरिया गेट के बाहर माली भवन दो में आयोजित किया जाएगा यह कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू होगा कार्यक्रम को लेकर माली भवन में तैयारियां जोरों से चल रही है जहां महिला पुरुषों के लिए बैठने की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी कार्यक्रम में बाबा श्याम का आकर्षण दरबार लगेगा इस कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों ने प्रशंसा की वहीं कार्यकर्ता भी तैयारीयों में जुटे हुए हैं