कॉपर कैबल चोरी करने वाले अभियुक्तों को किया गिरफतार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली पुलिस अधीक्षक केकडी, वन्दिता राणा, (I.P.S.) द्वारा समस्त थानाधिकारी जिला केकड़ी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी, के निकटतम सुपरविजन में चोरी एवं नकबजनी के विरूद्ध अपराधीयो की धरपकड करने की प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी शहर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये कॉपर केबल चोरी करने के अभियुक्तगण लहरी नाथ व मुकेश नाथ को गिरफतार किया गया घटना का विवरण परिवादी गिरधर सिंह पुत्र शिवराज सिंह जाति राजपूत उम्र 43 साल निवासी छाबडिया पुलिस थाना केकडी शहर जिला केकडी ने एक रिपोर्ट पेश कि की प्रार्थी ग्राम छाबडिया पुलिस थाना केकडी शहर का निवासी हूँ मुझ प्रार्थी का आराजी पर कुऐ व बोरवेल पर कृषि कन्नेक्शन हो रखा है। बोरवेल की विद्युत मोटर की 100 मीटर कॉपर केबल व दो ऑपन कुऐ की 50-50 मीटर कॉपर केबल व अन्य 7 ग्रामीण काश्तकारों के कुऐ की केबल दिनांक 27 सितम्बर 2024 को रात्री को कोई अज्ञात व्यक्तियो द्वारा एक ही रात्री को चुराकर ले गये। रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुऐ मुझ प्रार्थी व अन्य ग्रामीणो की विद्युत कॉपर को दिलवाने की कृपा करावे। मु0न0 407/2024 धारा 303 (2) बीएनएस 2023 दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया वारदात का खुलासा पुलिस थाना केकडी शहर की गठित टीम द्वारा आसुचना सकंलित करते हुये संदिग्ध व्यक्तियो से गहनता से पूछताछ की गई एंव दौराने तलाश व मुखबीर खास की ईत्तला पर संदिग्ध 01. लहरी नाथ एवं 02. मुकेश नाथ को केकडी बस स्टेण्ड से डिटेन किया जाकर पुछताछ की गयी आरोपीगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को जब्त की गयी आरोपीगण से प्रकरण हाजा का मशरूका माल बरामद किया जाना है, जिसके सम्बन्ध मे विस्तृत पुछताछ जारी है गिरफतार शुदा आरोपी का नाम व पता लहरी नाथ पुत्र श्री शंकर नाथ जाति कालबेलिया उम्र 20 साल निवासी कृष्णानगर अजमेर रोड केकडी पुलिस थाना केकडी शहर जिला केकडी 2 मुकेश नाथ पुत्र मूलचन्द नाथ जाति कालबेलिया उम्र 19 साल निवासी कृष्णानगर अजमेर रोड केकडी पुलिस थाना केकड़ी पुलिस टीम सराहनीय भूमिका धोलाराम पुलिस उ०नि० थानाधिकारी बलवन्त सिंह हैड कानि कालुराम हैड कानि राकेश कुमार हैडकानि राकेश कुमार कानि (विशेष योगदान) पुखराज कानि दिनेश कानि पुलिस थाना केकड़ी शहर जिला केकड़ी का सहयोग रहा