preloader-logo
Close
April 18, 2025
दैनिक समाचार

नाबालिग पीडिता के साथ दुष्कर्म के फरार अभियुक्त को किया गिरफतार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली पुलिस अधीक्षक केकडी, वन्दिता राणा (I.P.S.) द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकड़ी, के निकटतम सुपरविजन में महिला अत्याचार के विरूद्ध अपराधीयो के धरपकड करने की प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना सराना के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये नाबालिग पीडिता के साथ दुष्कर्म के फरार अभियुक्त हरिराम उर्फ बबलु को गिरफतार किया गया घटना का विवरण प्रार्थी ने उपस्थित थाना होकर लिखित पेश की रिपोर्ट की कि मेरी बेटी घर से बिना बताये चली गयी जिसको मोबाईल नम्बर पर मैने फोन किया तो बन्द बताया मेरी बेटी नाबालिग है मैने व मेरे परिवार वालो ने मेरी बेटी की हमारे गांव आस पास क्षेत्र व रिश्तेदारी में तलाश की लेकिन मेरी बेटी का कोई अता पता नही चला मुझे शंका है कि मेरी बेटी को भगाकर जे जा सकता है। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 107/2024 धारा 137 (2) बीएनएस 2023 मे दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया प्रकरण का आरोपी प्रकरण दर्ज होते ही गिरफतारी के भय से अपने मसकन से फरार चल रहा था एवं आरोपी की गिरफतारी हेतु थाना हाजा स्तर पर लगातार प्रयास के बाद भी आरोपी को गिरफ्‌तार करने में देरी हो रही थी जिस पर वंदिता राणा पुलिस अधीक्षक महोदय जिला केकड़ी के निर्देशन में थानाधिकारी विजय मीणा उनि थाना सराना के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तकनीकी मदद से अपहर्ता की तलाश की जाकर दस्तयाब किया गया प्रकरण में अभियुक्त हरिराम उर्फ बबलु रेबारी की सघनता से तलाश कर डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया गिरफतार शुदा आरोपी का नाम व पता हरिराम उर्फ बबलु पुत्र मंगलाराम जाति रेबारी उम्र 22 वर्ष निवासी रेबारियो की ढाणी भिनाय पुलिस थाना सराना जिला केकडी पुलिस टीम सराहनीय भूमिका विजय मीणा उ०नि०थानाधिकारी राजेन्द्र स०उ०नि०शिव प्रकाश कानि संजय कानि 3115 पुलिस थाना सराना जिला केकड़ीका सहयोग रहा


Share