preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

ड़ेंगू जैसी बीमारी का खतरा फिर भी महावीर हिल्स में नाली निकासी व्यवस्था नहीं होने से गंदगी का अंबार प्रशासन बेखबर

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर जिले के बड़गांव उपखण्ड के सुखेर गांव में महावीर हिल्स में कॉलोनी वासियों को इन दिनों नाली निकासी नहीं होने से गंदगी की वजह से मच्छर फैलने से डेंगू जेसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है कारण नाली का पानी कॉलोनी के खाली प्लॉट में जमा हो रहा है इस कॉलोनी से महज सौ मीटर की दूरी पर कचरा संग्रहण की गाड़ी आ रही है पर यहां इस कॉलोनी को इस सुविधा से भी वंचित रखा गया है जिससे ख़ाली प्लॉट में गंदगी पसरी है लगभग पन्द्रह परिवार इस कॉलोनी में निवासरत है पर प्रशासन का इस और ध्यान नहीं है लवीना विकास सेवा संस्थान के डायरेक्टर भरत कुमार पूर्बिया की तरफ से मुख्यमंत्री को शिकायत दर्ज कराई गई है ताकि जल्द समाधान हो एवम कॉलोनी वासी स्वस्थ रहे लगभग दस माह होने जा रहे है कॉलोनी में पन्द्रह परिवार रह रहे है कॉलोनी में नाली निकासी एवम कचरा संग्रहण की समस्या है जिससे मच्छर पनप रहे है वर्तमान में डेंगू का खतरा है फिर भी प्रशासन बेखबर है


Share