preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

पर्यावरण के लिए जीवन शैली में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर राकेश प्रजापत को जिला कलक्टर ने किया सम्मानित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर मिशन “पर्यावरण के लिए जीवन शैली” के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले राकेश प्रजापत को जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने सम्मानित किया “पर्यावरण के लिए जीवन शैली” विषय पर जागरूकता बढ़ाने एवं इस संबंध में आमजन द्वारा किये जा रह सकारात्मक प्रयास एवं नवाचार की जानकारी डिजीटल माध्यम से सूचना संकलित करके स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के रूप में आमजन से गुगल फॉर्म के माध्यम से 18 बिन्दुओं पर विवरण भरवाया गया था आमजन इस संबंध में स्वयं द्वारा किये जा रहे कार्यों के फोटो/विडियो अपलोड करने थे


Share