पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ.अब्दुल कलाम की जयंती छात्र दिवस के रूप में मनाई गई
राजस्थान धड़कन न्यूज कैलाश चन्द माली स्थानीय आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बघेरा में आज पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न स्वर्गीय डॉ.अब्दुल कलाम साहब की जयंती,विश्व छात्र दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाई गई।इस अवसर पर कलाम साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह के मुख्य अतिथि शाला संरक्षक फतेह सिंह चौहान ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके देश के प्रति दिए गए योगदान के बारे में अवगत कराया और विद्यार्थियो का आव्हान किया कि उनकी दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारे।विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी जाहिद हुसैन ने कलाम साहब के सम्पूर्ण जीवन और उनके मिसाइल मैन तथा राष्ट्रपति बनने तक की यात्रा पर विस्तार से बताया इस अवसर पर संस्था प्रधान बच्छ राज शर्मा, एमडी पुष्पा चौहान, सुख लाल योगी सीता राम सैनी लाल चंद प्रजापत कृष्णा राठौड़ सोनू राठौड़ मंजू शर्मा विमला जांगिड़ सीना चौधरी गुड्डा वर्मा ओम प्रकाश सैनी पुष्कर योगी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जाहिद हुसैन ने किया।