preloader-logo
Close
December 4, 2024
दैनिक समाचार

सरवाड़ खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ आशुतोष त्रिपाठी सरवाड़ शहर स्थित महात्मा गांधी विजयद्वार सरवाड़ के तत्वाधान में आयोजित 11 वर्षीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आज रा उ मा वि सरवाड़ खेल प्रांगण में किया गया वहीं महात्मा गांधी विजयद्वार सरवाड़ के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मोहम्मद जावेद ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद झारोटिया ने की इस अवसर पर अतिथि के रूप में एसएमसी एवं एसडीएमसी सदस्य प्रदीप डोडिया उर्वशी जैन खुशबू घारू साहित अन्य उपस्थित रहे रामेश्वर प्रसाद झारोटिया ने समापन समारोह में खिलाड़ियों को मोबाइल के दुष्प्रभाव बताएं एवं खेल से लगातार जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही प्रदीप डोडिया ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया वहीं उपप्रधानाचार्य दीपेश सिसोदिया ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन कहे प्रतियोगिता का प्रतिवेदन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मोहम्मद जावेद ने पढा एवं निर्णायक मंडल से गिरधर सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत से खेलने के लिए प्रेरित किया वहीं प्रधानाचार्य दीपक गौड ने बाहर से आए हुऐ अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा परितोषित दिया गया समारोह का संचालन आरिफ मंसूरी ने किया इस अवसर पर विद्यालय के दशरथ लाल शर्मा अलीमुद्दीन अंसारी ब्रजमोहन व्यास हनुमान हवलदार शैलेन्द्र सिंह डालचंद बडगूजर सीता जांगिड़ गुलाब चौधरी फिरोजा हरसोली ललिता रेगर रानू सेन साहित अन्य समारोह में मौजूद रहे


Share