preloader-logo
Close
April 18, 2025
Uncategorized

झालावाड़ नवरात्र महोत्सव 2024 के अंतर्गत मां भवानी सेवादल द्वारा खूबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी झालावाड़ नवरात्र महोत्सव 2024 के अंतर्गत मां भवानी सेवादल द्वारा खूबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें झालावाड़ और कोटा के कलाकारों ने सुंदर और आकर्षक प्रस्तुतियां दी विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष धर्मराज सिंह लाला ने बताया कि ब्रह्माकुमारी मीना दीदी नेहा दीदी एवं दुर्गा माता मंदिर के पुजारी चंद्र प्रकाश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम का आरंभ कोटा से आई कलाकार भवि शर्मा एवं नरेंद्र दुबे द्वारा गायी गणपति वंदना “देवा हो देवा गणपति देवा” से हुआ उसके बाद सभी कलाकारों ने गीतों और नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी उज्ज्वला कानूडे ने ” दिल में तुझे बिठाकर” कोटा के कलाकार दीक्षांत ने “लंबी जुदाई” और “क्या इतना बुरा हूं मैं” को सुना कर श्रोताओं का मन मोह लिया भवि शर्मा ने “तोरा मन दर्पण कहलाए ” क्लासिकल भजन पर अपना हुनर दिखाया कोटा से ही आई विजया शर्मा और भवि शर्मा के युगल गीत “तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है” को लोगों द्वारा काफी सराहा गया कलाकार पूजा गाडोलिया लोहार ने क्लासिकल नृत्य दुर्गा स्तुति पर नृत्य किया आयुषी सुमन के भवाई नृत्य को देखकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए बालिका धर्मिष्ठा सिंह का राजस्थानी नृत्य सभी के मन को लुभाने में सफल रहा पंकज खंडेलवाल ने मधुबन खुशबू देता है गीत की प्रस्तुति दी नन्ही बालिका अनाहिता शर्मा ने वन्दे मातरम् गीत पर अपने नृत्य से खूब तालियां बटोरी कार्यक्रम का संचालन पुष्पलता दुबे नंदकिशोर वर्मा एवं ललित वैष्णव ने किया इस अवसर पर गरबा नृत्य करने वाले सभी बच्चों को संजू शर्मा प्रीति शर्मा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए कार्यक्रम का समापन माता रानी की आरती के साथ हुआ इस अवसर पर मां भवानी सेवा दल के राधेश्याम बैरागी शंभू सिंह पवार केदारनाथ गोस्वामी कमलेश चौरसिया मृणाल सोगरिया सुश्लोक वैष्णव गिरिराज नागर विश्वराज सिंह आशीष लोधा गोपाल जांगिड़ वेदप्रकाश बंसल यतेंद वर्मा  सहित सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का समापन माता रानी की सामूहिक आरती कर किया


Share