राज्य स्तरीय गर्ग गुरु समाज की बैठक आयोजित
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर में गर्ग गुरु समाज की राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें व्यवस्था विनोद रुआँव और दिनेश नयागांव ने की अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड गर्ग मुख्य अतिथि खुशाल गर्ग प्रोफेसर सुखाडिया युनिवर्सिटी उदयपुर अति विशिष्ट अतिथि गंगाराम विशिष्ट अतिथि नारायण कोहाला मोती लाल आनन्द लाल रहै सर्व प्रथम मेवल छप्पन के मार्गदर्शक फणीन्द्र गर्ग ने अतिथियों का अपने उदबोधन से स्वागत एवं कार्यक्रम की जानकारी दी खुशाल गर्ग ने कार्यक्रम के स्वरुप एवं रुपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम में उपस्थित चोकले में प्रत्येक चोकले की तरफ से अपना अपना उदबोधन दिया कार्यक्रम को भव्य एवं व्यवस्थित करने के लिए मनोहर देवगाव देवीलाल वीरपुरा गजेंद्र रठोडा ने भी अपने अपने विचार वयक्त किये अध्यक्ष उदबोधन में रणछोड गर्ग ने दोनों जिलो की आत्मीयता पूर्ण व्यवहार से प्रगाढ़ता से निकटता लाने का एक अच्छा अवसर हमें मिला है इसलिए कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम मे अच्छी संख्या में समाजजनो की सादर उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन रमेश गर्ग जांबुडा ने किया गर्ग समाज अध्यक्ष ने बताया की 22 मई को प्रदेश स्तरीय बैठक एवं 23 को केबिनट मंत्री जोगेश्वर गर्ग की सादर उपस्थिति के साथ परसादी कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा