preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

बेजुबान व बेसहारा पशुओं पक्षियों का सहारा बनी वीर सेवा संस्थान पानी के लिए बनवाई 50 से अधिक प्याऊ

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू हिंडौन मई की चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के इस मौसम में इधर उधर पानी की एक एक बूंद के लिए घूमते आवारा कुत्ते लावारिश व बेजुबान मवेशियों को प्यास बुझाने हेतु घरों के बाहर पानी की टंकी की व्यवस्था करके शहर की वीर सेवा संस्थान के सदस्यो ने जीव सेवा की एक प्रशंसनीय मुहिम की शुरआत की है वीर सेवा संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष तरुण जैन ने बताया कि संस्थान द्वारा हर वर्ष गर्मी के इस मौसम में पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था हेतु पानी की प्याऊ घरों के बाहर लगाई जाती है अब तक संस्थान द्वारा सर्व समाज के सहयोग से 50 से अधिक प्याऊ लगाई जा चुकी है इस वर्ष भी हिंडौन शहर के अलग अलग स्थानों जैसे वर्धमान नगर ब्रह्मपुरी कॉलोनी मंडावरा रोड किशन नगर मोहन नगर झारेड़ा रोड बरगमा रोड पर पानी की प्याऊ घरों के बाहर लगाई गई है इस अवसर पर उक्त संस्थान के सचिव विपिन जैन तरुण जैन सुरेंद्र जैन ऋषभ जैन कुशल जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे


Share