preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

अजमेर शहर में जाली भारतीय मुद्रा को असली बता कर चलाने वाली गैंग का पर्दाफाश

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू अजमेर शहर में हो रहे मादक पदार्थ, आबकारी पदार्थ अवैध हथियार व जाली नोटों की तस्करी करने वालों को चिन्हित करने व संलिप्त गैंग का पर्दाफाश करने हेतु मन् देवेन्द्र कुमार विश्नोई पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर ने दुर्गसिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एंव मुख्यालय अजमेर के सुपरविजन में रूद्रप्रकाश शर्मा उप अधीक्षक उत्तर नगर अजमेर के नेतृत्व में जिला अजमेर के समस्त थानाधिकारीगण को निर्देशित किया गया है इसी क्रम में थानाधिकारी कोतवाली विरेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ त्वरित कार्यवाही कर 25.05.2024 जाली मुद्रा चलाने वाली अलवर की मेव गैंग का पर्दाफाश किया जिसका विवरण निम्न प्रकार है घटना 25.05.2024 को सुरेश ने उपस्थित पुलिस चौकी मदार गेट होकर चौकी प्रभारी भगवानसिंह सउनि को अवगत कराया कि अभी मेरी दुकान पर तीन व्यक्ति आये जो दुकान से एक प्लास्टिक का खिलौना खरीद कर ले गये तथा मुझे खिलौने के 500 रूपये देकर गये भीड़ ज्यादा होने के कारण बाद में जब उस नोट को देखा तो नकली नोट होना ज्ञात हुआ है मुझे नकली नोट देने वाले तीनों लड़के मुन्दडी मौहल्ला की तरफ गये हैं उनके पास और भी नकली नोट हो सकते हैं इत्तला पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही सुरेश से ईतला मिलते ही चौकी प्रभारी भगवान सिंह सउनि ने मय जाब्ते के सुरेश को साथ लेकर मुन्दड़ी मौहल्ला की तरफ तलाश हेतु रवाना हुए मुन्दडी मौहल्ले की तरफ जाने वाले रास्ते पर उन तीन व्यक्तियों की तरफ इशारा कर सुरेश बताया कि यह वहीं तीन व्यक्ति है जो मुझे असली की जगह नकली नोट देकर गये जिस पर तीनों को रोक कर नाम पता पूछना चाहा तो तीनों पुलिस को बावर्ची देख कर भागने का प्रयास करने लगे जिस पर तीनों को डिटेंन कर चौकी मदार गेट लाये जहां पर जामा तलाशी के दौरान अब्बास नामक व्यक्ति के पास 500-500 के 45 जाली नोट संतार खान के पास 500-500 के 25 जाली नोट तथा हासन उर्फ मौसम खान के कब्जे से 500-500 के 10 नकली नोट बरामद हुए इस प्रकार तीनों के पास से कुल 40 हजार की नकली भारतीय मुद्रा बरामद की गई जिनसे मुद्रा प्राप्त करने के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है अभियुक्तगण को 26.05.2024 को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है तरीका चारदात अभियुक्तगण जिला अलवर के निवासी है जो भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा लेकर अजमेर शहर आये अजमेर में दुकान-दुकान घुम कर देखते हैं कि किस दुकान पर भीड़भाड़ है जिस पर दुकान पर भीड़भाड़ दिखाई देती है वहां से सामान खरीदते हैं तथा सामान के बदले दुकानदार को 500-500 के नकली नोट देकर फरार हो जाते हैं दुकान पर भीड़ होने के कारण दुकानदार उन नोटों के असली या नकली होने का फर्क महसूस नहीं कर पाता तब तक तीनों बदमाश घटना को अंजाम देकर अपनी लॉकेशन बदल लेते है अब्बास पुत्र हसन खां जाति मेव मुस्लमान उम्र 26 वर्ष निवासी गांव बड़ी पोखर पुलिस थाना रामगढ़ जिला अलवर संतार खान पुत्र हसन खां जाति मेव मुस्लमान उम्र 21 वर्ष निवासी गांव बड़ी पोखर पुलिस थाना रामगढ़ जिला अलवर हासन खां उर्फ मौसम खां पुत्र हिम्मत खां जाति मेव मुस्लमान उम्र 28 वर्ष निवासी खोयरा पुलिस थाना किशनगढ़बास जिला अलवर /खैरथल तिजारा राज को गिरफ्तार किया


Share