preloader-logo
Close
March 14, 2025
Uncategorized

भारतीय किसान संघ ने ग्राम पंचायत उंडवा में समस्या समाधान शिविर में शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी उंडवा में भारतीय किसान संघ ने ग्राम पंचायत उड़वा में समस्या समाधान शिविर में पंचायत राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन दिया ज्ञापन में अध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बताया कि रामगंजमंडी कृषि उपज मंडी धनिया मंडी एक एशिया फेमस मंडी है और इस मंडी के अंदर अवैध तोल कांटे वाले व्यापारी सक्रिय जो मंडी के अंदर चोरी और सोरन कि फसल लेते हैं यह फसल महिला पुरुष द्वारा चोरी करके ली जाती है यह व्यापार कहीं वर्षों से चल रहा है इसके लिए भारतीय किसान संघ ने कहीं बार के ज्ञापन दिया है एसडीएम और मंडी सेक्रेटरी सचिव को लेकिन फिर भी इस समस्या समाधान नहीं हुआ क्योंकि मंडी समिति के कर्मचारी और व्यापारी दोनों मिले हुए हैं इस वजह से इस वजह समाधान नहीं हुआ तो आज भारतीय किसान संघ ने वापस ज्ञापन दिया मौके पर सचिव  कर्मचारियों को बुलाया और इन पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहां अगर यह अवैध टोल कटे बंद हो जाते हैं तो रामगंज मण्डी कृषि उपज मंडी में कभी भी चोरी नहीं होगी क्योंकि चोरी का माल मंडी के अंदर ही ढेर होकर बिक जाता है मंडी के अंदर ही भिंडी बाजार के अंदर कैंटीन चाय वाला चोरी का माल लेता है दूसरी और रामकुमार बालचंद व शाह ट्रेडर्स की दुकान के पीछे चोरी का माल लिया जाता है इस प्रकार पूरी मंडी में यही मायाजाल है आज सेक्रेटरी ने आश्वासन दिया है कि इस पर संपूर्ण तरीके से कार्रवाई करके बंद कराया जाएगा ज्ञापन देने वालों में प्रवक्ता गोपाल राठौर कृषि विपणन प्रमुख प्रहलाद धाकड़ सरपंच घनश्याम धाकड़ सहित अनेक किसान मौजूद थे


Share