preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

हिन्दूजागरण मंच के कार्यकर्ता ने बिन माँ बाप के बच्चो तक पहुचाया राशन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूम्बर जिले के क्षेत्र में सोशल मिडीया के माध्यम ओर एक खबर को पढी जिसका शिर्षक था तीन बच्चो को मुखे मरने नोबत हिन्दु जागरण मंच के कार्यकताओ ने इस खबर को पढ कर पुरी जानकारी ली ओर हिन्दू जागरण मंच की टिम साथियो से बैठक कि ओर सभी सदस्यो ने मदद के लिए सहमती जताई ओर दो दिनो मे टिम साथियो के सहयोग से बिन माँ बाप के बच्चो के घर जाकर राशन सामग्री सोपी जिसमे 1 क्वीटल गेहु चावल दाल तेल कपडे ओर जरुरत कि साम्रगी सोपी वहा पर मोजुद गातोड गांव के संरपच एँव गाव के मोतीबर साथ रहै हिन्दूजागरण मे जिला संयोजक शंकर लााल भोई ने बाताया कि बताया कि जिवन मे कभी भी किसी भी व्यक्ती के सामने कोई भी समस्या आ सकती है थोडी थोडी मदद करने से राहत मिल जाती है ओर मुसिबत मे फसा व्यक्ती ऐसी कठिनाई मे हिम्मत नही हार सकता है मंच द्वारा कई जगहो पर ऐसी राहत पहुचाने का कार्य किया है आगे भी भविष्य मे सभी के सहमती से कार्य होते रहैगे हिन्दू जागरण मंच के जिला जिला सह संयोजक रतन सिह डाल युवा वाहिनी पंकज नागदा जिला कार्यकारिणी सदस्य लालु राम मिणा संतोष राठोड बंशिलाल खटिक गोपाल सुथार नगर सह सह संयोजक जितेन्द्र नाथ बोरज खंड संयोजक खेतारम मिणा डाल खंड संयोजक इन्दर सिंह सागर भोई जितेन्द्र लोहार शंतीलाल सुथार राकेश गर्ग विजय सुथार महेन्द्र नाथ सुरेश भोई एंव गाव के मोतिबिर मंच के युवा वाहिनी पमुख ने बताया कि हमारी मंच टिम के सदस्य समय समय पर बच्चो के मिलने आते रहेगे वहा के गांव संरपंच मौजूद रहे


Share