preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

सुभाष जोशी सुदर्श अवार्ड 2024 से सम्मानित

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर रज्जाकी चैरिटेबल ट्रस्ट केकड़ी- अजमेर में सूफी संतों द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में उदयपुर स्थित गायत्री सेवा संस्थान के सचिव सुभाष जोशी को ट्रस्ट द्वारा ‌‌सुदर्श अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया उन्हें यह पुरस्कार सलूंबर एवं सराडा के विभिन्न गांव में जनजाति परिवारों हेतु शिक्षा एवं आजीविका के क्षेत्र में किए गए कार्य हेतु दिया गया


Share