T 20 किकेट मैच पर 67 लाख का पकडा सटटा
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश माली केकड़ी विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक केकडी के निर्देशन में रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के सुपरविजन में विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना केकडी शहर क्षेत्र में अवैध अपराधिक गतिविधियो में लिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी थाना केकडी शहर व जिला स्पेशल टीम केकडी द्वारा किकेट मैच में खाईवाली करने वाले सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अभियुक्त आबीद अली पुत्र के कब्जे से T-20 क्रिकेट मैच मे खाईवाली कर सटटा लगाते गिरफ्तार किया जाकर किकेट सटटा में प्रयुक्त सामग्री एक एलईडी टीवी ईगो कम्पनी, पॉवर लीड, सैटटॉप बॉक्स एयरटेल मय लीड व केबल, केलकुलेटर 1. बॉल पेन 1. एक हिसाब पर्ची पन्ना कुल 3 मोबाईल बरामद किया गया घटना 19.05.24 को जरिये मुखबीर खास ने जरिये टेलिफोन सूचना दी कि आबीद अली पुत्र अब्दुल हमीद निवासी पीर बाबा की दरगाह के पास पुरानी केकडी अपने मकान पर किकेट मैच पर सटटा लगाकर खाईवाली कर रहा है आदि ईत्तला पर थानाधिकारी धोलाराम उ०नि० द्वारा मय टीम व डीएसटी टीम के मोके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति प्रथम मंजिल पर बने कमरे में एलईडी टीवी में टी-20 मैच देखता हुआ अपने मोबाइल से लोगो छलपूर्वक धोखाधडी कर लाईन पर लेकर सटटा लगाकर खाईवाली कर रहा था जिसे पकडकर नाम पता पुछा तो अपना नाम आबीद अली पुत्र अब्दुल हमीद मुसलमान निवासी पीर बाबा की दरगाह के पास पुरानी केकडी होना बताया। अभियुक्त के कब्जे से क्रिकेट सटटा में प्रयुक्त सामग्री एक एलईडी टीवी ईगो कम्पनी, पॉवर लीड, सैटटॉप बॉक्स एयरटेल मय लीड व केबल, केलकुलेटर 1. बॉल पेन 1, एक हिसाब पर्ची पन्ना, कुल 3 मोबाईल बरामद किया जाकर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया उक्त घटना के सम्बन्ध मे प्रकरण संख्या 204/2024 धारा 420 आईपीसी 66 डी आईटी एक्ट 3/4 आरपीजीओ में दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया कार्यवाही टीम मे धोलाराम उ०नि० थानाधिकारी थाना केकडी शहर राजेश कुमार हैड कानि जिला स्पेशल टीम केकड़ी पंकज कुमार राकेश कुमार तेजमल थाना केकडी शहर केदारसिंह रामराज सागर राज किरण सिंह जिला स्पेशल टीम केकड़ी महेन्द्र नवल डीएसटी टीम जिला केकड़ी गजराज शिवजी साईबर सैल केकड़ी का सहयोग रहा