गम्भीर मारपीट कर 1 साल से फरार 5-5 हजार रूपये के 3 आरोपीयो को किया गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश माली केकड़ी विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक केकड़ी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकड़ी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के सुपरविजन में अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना सावर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये थाना हाजा के प्रकरण सख्या 52/2023 धारा 147 148 149 323 325 308 भा.द.स में 5-5 हजार रूपये के ईनामी फरार टॉप टेन अपराधी प्रहलाद गुर्जर, लालाराम व सीताराम को गिरफतार किया गया 14.03.2023 को प्रार्थी गिरीराज पुत्र माधु जाति गुर्जर निवासी उम्मेदपुरा पुलिस थाना सावर जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि 13.03. 2023 हमारे गाँव उम्मेदपुरा सामाजिक खाने का प्रोग्राम था साय 7 बजे मै प्रार्थी अपने परिवार के साथ खाना खाने हेतू जा रहा था गोपाल के बाडे के समीप पुछते ही वहाँ पर हमारे गाँव के व्यक्तियो महिलाओ ने आपराधिक षडयन्त्र रचकर पूर्व तैयारी के साथ हाथो मे लकडिया कुल्हाडियों सरिये लेकर हमारे गाँव के मुल्जिमान रुघुनाथ पुत्र रमेश सम्पत पुत्र भोलू, लाला पुत्र श्योजी सीताराम पुत्र श्योजी श्योजी पुत्र रामनाथ प्रहलाद पुत्र मकना समस्त जाति गर्जर निवासीगण उम्मेदपुरा व सीताराम गुर्जर निवासी चोकी राजपुरा ने मुझ प्रार्थी व मेरे भाई रामराज भाभी मनराजी बियान लाडा, बियाई भेरुलाल जवाई देवराज व काका पॉचूलाल का रास्ता रोककर हमारे सभी के साथ लकडियो सरिये कुल्हाडियो से मारपीट शुरु कर दी मारपीट में मुझ प्रार्थी के सिर में गंभीर चोट हाथ में चोटे आई तथा मेरे भाई रामराज के सिर में गंभीर चोट ऑख पर चोटे व शरीर पर कई प्राण घातक चोटे आई मुल्जिमान गण ने आपराधिक षडयंत्र रचकर पूर्व नियोचित षडयन्त्र पूर्वक हमारा रास्ता रोककर जानलेवा एवं प्राण घातक चोटे कारित कि है जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने कि कृपा करे आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया घटना प्रकरण का आरोपीगण प्रहलाद गुर्जर लालाराम गुर्जर व सीताराम गुर्जर प्रकरण दर्ज होते ही गिरफतारी के भय से अपने मसकन से फरार चल रहा था एवम् आरोपीगण की गिरफतारी हेतु थाना हाजा स्तर पर लगातार प्रयास के बाद भी आरोपी को दस्तायाब करने में देरी हो रही थी जिसके कारण ग्रामीण लोगो और आमजन में पुलिस की छवि पर संदेह उत्पन्न हो रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये आरोपीगणो की गिरफतारी हेतु 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया पुलिस थाना सावर के ओम प्रकाश स०उ०नि० व हरिकेश कानि. 2995 को मिली मुखबीर की ईत्तलानुसार प्रकरण हाजा के आरोपीगण प्रहलाद गुर्जर लालाराम गुर्जर व सीताराम गुर्जर को दस्तायाब किया गया सराहनीय भूमिका मे सुमन उनि०/ थानाधिकारी ओमप्रकाश स०उ०नि. (विशेष योगदान)हरकेश (विशेष योगदान)छोटुराम पुलिस थाना सावर जिला केकडी का योगदान रहा