पुलिस थाना रामगंजमंडी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये जेल कर्मियों के साथ हुई घटना के हार्डकोर अपराधी एवं उसके साथीयों को किया गया गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी पुलिस अधीक्षक करण शर्मा जिला कोटा ग्रामीण ने बताया की पुलिस थाना रामगंजमंडी पर दिनांक 16.05.2024 को फरियादी शिवराज मीणा हैडकानि. उपकारागृह ने एक रिपोर्ट धमकी देने एवं जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज करवाया जिसमें रामगंजमंडी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुल्जिमान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है पुरा घटनाक्रम के मुताबिक शिवराज मीणा पुत्र सुरजमल मीणा जाति मीणा उम्र 34 साल निवासी पापडी तह. इन्द्रगढ (बुंदी) हाल हैड कानिस्टेबल 5529 (उपकारागृह रामगंजमंडी) जिला कोटा के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मैं जेल रामगंजमंडी (उपकारागृह) में हैड कानिस्टेबल के पद पर पदस्थापित हूं मेरी ड्युटी जेल परिसर में लगी हुई थी दिनांक 16.05.24 को पर जेल परिसर के क्वाटर गार्ड पर दुर्गेश कुमारी प्रहरी 5630 एवं श्री केशव प्रहरी संगीता दुर्गावती ऑन ड्युटी पर मौजुद थे इसी दौरान आशु पाया पुत्र मकसूद निवासी गरीब नवाज कॉलोनी रामगंजमंडी राहिल पुत्र सिराज निवासी खैराबाद रामगंजमंडी एवं एक अन्य इनका साथी एक मोटरसाईकिल से जेल के गेट पर आये और मुझे देखकर गाली गलौच कर जेल से बाहर निकल आज तुझे जान से मारूंगा एवं जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर कहा कि तुझे नौकरी करना सिखा दूंगा वो जोर जोर से मुझे गाली गिलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा था इत्यादि तहरीरी रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 201/2024 धारा अपराध धारा 189,504,506, IPC व 3 एससी/एसटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान श्री नरेन्द्र पारीक आरपीएस वृताधिकारी वृत रामगंजमंडी द्वारा प्रारम्भ किया गया कार्यवाही का विवरण जेल प्रहरी के साथ हुई गाली गिलौच एवं जाति सूचक शब्दों की घटना की जानकारी पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण रविन्द्र सिंह के सुपरविजन मे श्री नरेन्द्र पारीक वृताधिकारी वृत्त रामगंजमंडी के निर्देशन में श्री रामनारायण भंवरिया पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम थाना स्तर की टीम का गठन किया जाकर टीम द्वारा प्रकरण के वांछित आरोपियों को 01 आशु पाया उर्फ इमरान पुत्र मकसूद जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी गरीब नवाज कॉलोनी रामगंजमंडी 02 राहिल पुत्र सिराज जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी खैराबाद को जयपुर से 03 अरशील पुत्र अब्दुल सईद जाति मुसलमान उम्र 18 साल निवासी यादव मोहल्ला रामगंजमंडी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी है