preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

सदर पुलिस थानाधिकारी पूनम चौधरी के नेतृत्व में लिफ्ट देने के बहाने सवारी से लूट के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर दिगंत आनंद आईपीएस पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर ने बताया कि परिवादी शुभम शर्मा पुत्र रुपचंद शर्मा ने पुलिस थाना सांगानेर सदर पर एक रिपोर्ट पेश की कि मैं सीतापुरा रीको एरिया जयपुर में जॉव करता हूँ 09.05.2024 को मैं निवाई जाने के लिये 12 मील चौराहे पर खडा था मेरे पास एक कार आकर रूकी जिसमें दो लोग सवार थे जिन्होंने मुझे निवाई ले जाने के लिये कार में लिफ्ट दे दी शिवदासपुरा टोल की स्लिप लाईन से आगे उस कार में तीन लोग और आकर बैठ गये जिन्होंने मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी और जबरदस्ती मेरे साथ मारपीट कर मुझे अपने साथ ले गये व कौथून पुलिया के पास मेरी आंखों से पट्टी खोलकर मुझसे डरा धमका कर 50,000/-रू० किसी नम्बर पर ट्रांसफर करवा लिये और मेरा मोबाइल ले लिया व मेरे गले में पहनी हुई चांदी की चैन व पर्स में रखे रूपये ले लिये मुझे मारपीट कर लालसोट इलाके में फेंक गये आदि पर अभियोग दर्ज अनुसंधान शुरू किया गया टीम गठन-उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पारसमल जैन आरपीएस अति० पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के निर्देशन मे सुरेन्द्र सिंह आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त, चाकसु के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सांगानेर सदर से निम्न टीम गठित की गई प्रकरण की सफलता अज्ञात आरोपियान की तलाश हेतु घटनास्थल 12 मील वाटिका रोड से लालसोट इलाके तक सी सी टी वी कैमरे चैक किये गये तो किसी भी कैमरे में अज्ञात अभियुक्तगण को आना जाना नहीं पाया गया परिवादी पक्ष के खाते से हुए ढांजेक्शन का रिकार्ड प्राप्त किया गया जो कि एक ई मित्र संचालक का पाया गया उक्त ई मित्र संचालक से आरोपीगणों ने नगद रूपये प्राप्त किये जिससे अपनी पहचान छिपाई जा सके उक्त वारदात करने वाले अपराधियों की पहचान हेतु तकनीकी सूचनाए प्राप्त की गई व परिवादी के खाते से हुए इस ट्रांजेक्शन से सम्बन्धित आसूचनाए संकलित की गई तो कानि राजेश चौधरी को उक्त वारदात मुल्जिम नाहर सिंह उर्फ नाहरू निवासी गांव ओड़य तह. सपोटरा जिला करौली हाल इनकम टैक्स कालोनी थाना रामनगरिया जगतपुरा जयपुर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर की जाने की आसूचना जरिये मुखबीर प्राप्त हुई जिस पर मुल० नाहर सिंह उर्फ नाहरू को दस्तयाब कर वापर्दा गिर० किया गया व शिनाख्तगी कार्यवाही हेतु जेल दाखिल करवाया गया उक्त वारदात में मुल्जिम राजकुमार मीना गौरव मीना कुलदीप महर पिन्टू मीना का का शामिल होना जानकारी में आने पर उक्त चारो से अनुसंधान किया जाकर बापर्दा गिर० किया गया उक्त चारो मुल्जिमान को शिनाख्तगी कार्यवाही करवाये जाने हेतु न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करवाया गया है जिनसे परिवादी से उधापित की गई राशि व लूटी गई राशि व मोबाइल एवं अन्य सामान की बरामदगी की जानी है

उक्त सभी मुल्जिम लूट डकैती के अपराध करने के आदी हैं तथा इसी तरह लिफ्ट देने के बहाने पीडित लोगो के साथ मारपीट कर जान का भय दिखाकर लूट की वारदात करते हैं

विशेष उक्त कार्यवाही में प्रेम कुमार उपनिरीक राजेश चौधरी कानि० हनुमान कानि० पुलिस थाना सांगानेर सदर की रही अहम विशेष भूमिका


Share